नई दिल्ली: मैदान गढ़ी की चौपाल जर्जर हालत में पहुंच गई है. आजादी के वक्त की बनी यह चौपाल कभी गांव की शान हुआ करती थी, लेकिन अब इस चौपाल पर आने से लोग डरते हैं. यह चौपाल पूरी तरीके से हो जर्जर चुकी है. जिसके कारण कभी भी हादसे का डर बना रहता है. चौपाल में जगह-जगह पर दरारें आ गई हैं और छत पर घास उग आई हैं. यहां के लोग अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि या तो इसका पुनर्निर्माण हो या फिर इसको तुड़वा दिया जाए.
मैदान गढ़ी चौपाल की हालत जर्जर, गांव के लोगों ने लगाई प्रशासन से गुहार - मैदान गढ़ी गांव
मैदान गढ़ी गांव की चौपाल देश के आजादी के समय की बनी हुई है. लेकिन अब इसकी मरम्मत ना होने के कारण जर्जर हालत में हो पहुंच गई है. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
मैदान गढ़ी गांव की चौपाल की हालत जर्जर
नई दिल्ली: मैदान गढ़ी की चौपाल जर्जर हालत में पहुंच गई है. आजादी के वक्त की बनी यह चौपाल कभी गांव की शान हुआ करती थी, लेकिन अब इस चौपाल पर आने से लोग डरते हैं. यह चौपाल पूरी तरीके से हो जर्जर चुकी है. जिसके कारण कभी भी हादसे का डर बना रहता है. चौपाल में जगह-जगह पर दरारें आ गई हैं और छत पर घास उग आई हैं. यहां के लोग अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि या तो इसका पुनर्निर्माण हो या फिर इसको तुड़वा दिया जाए.