ETV Bharat / state

मैदान गढ़ी चौपाल की हालत जर्जर, गांव के लोगों ने लगाई प्रशासन से गुहार - मैदान गढ़ी गांव

मैदान गढ़ी गांव की चौपाल देश के आजादी के समय की बनी हुई है. लेकिन अब इसकी मरम्मत ना होने के कारण जर्जर हालत में हो पहुंच गई है. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

Chaupal condition in Maidan Garhi village is dilapidated
मैदान गढ़ी गांव की चौपाल की हालत जर्जर
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: मैदान गढ़ी की चौपाल जर्जर हालत में पहुंच गई है. आजादी के वक्त की बनी यह चौपाल कभी गांव की शान हुआ करती थी, लेकिन अब इस चौपाल पर आने से लोग डरते हैं. यह चौपाल पूरी तरीके से हो जर्जर चुकी है. जिसके कारण कभी भी हादसे का डर बना रहता है. चौपाल में जगह-जगह पर दरारें आ गई हैं और छत पर घास उग आई हैं. यहां के लोग अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि या तो इसका पुनर्निर्माण हो या फिर इसको तुड़वा दिया जाए.

मैदान गढ़ी गांव की चौपाल की हालत जर्जर
बता दें कि पुराने समय में गांव क लोग यहीं आकर बैठते थे या फिर चौपाल में गांव की पंचायत हुआ करती थी. पर्व त्योहार पर भी सभी यहीं इक्क्ठा होते थे और सभी एकसाथ मिलकर त्योहार मनाते थे. पहले चौपाल की मरम्मत और देखरेख का काम भी किया जाता है. लेकिन अब इसकी मरम्मत का काम कहीं न कहीं प्रशासन भूल चुका है. और शायद इसी वजह से आजादी के वक्त की बनी हुई चौपाल अब जर्जर हालत में पहुंच गई है.

नई दिल्ली: मैदान गढ़ी की चौपाल जर्जर हालत में पहुंच गई है. आजादी के वक्त की बनी यह चौपाल कभी गांव की शान हुआ करती थी, लेकिन अब इस चौपाल पर आने से लोग डरते हैं. यह चौपाल पूरी तरीके से हो जर्जर चुकी है. जिसके कारण कभी भी हादसे का डर बना रहता है. चौपाल में जगह-जगह पर दरारें आ गई हैं और छत पर घास उग आई हैं. यहां के लोग अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि या तो इसका पुनर्निर्माण हो या फिर इसको तुड़वा दिया जाए.

मैदान गढ़ी गांव की चौपाल की हालत जर्जर
बता दें कि पुराने समय में गांव क लोग यहीं आकर बैठते थे या फिर चौपाल में गांव की पंचायत हुआ करती थी. पर्व त्योहार पर भी सभी यहीं इक्क्ठा होते थे और सभी एकसाथ मिलकर त्योहार मनाते थे. पहले चौपाल की मरम्मत और देखरेख का काम भी किया जाता है. लेकिन अब इसकी मरम्मत का काम कहीं न कहीं प्रशासन भूल चुका है. और शायद इसी वजह से आजादी के वक्त की बनी हुई चौपाल अब जर्जर हालत में पहुंच गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.