नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भयावह होते कोरोना के कारण प्रतिदिन हजारों की तादाद में मामले सामने आ रहे हैं. मामलों की रफ्तार को कम करने के लिए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस लॉकडाउन को सरकार ने काफी सख्ती से पालन कराने का आदेश जारी किया है. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद और सतर्क है.
पढ़ें- बेटे को मुखाग्नि दे लौटे पिता तो घर में मिला दूसरे बेटे का शव, दोनों थे कोरोना संक्रमित
लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस के जवान बेरिकेडिंग कर आने-जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच कर रहे हैं. ऐसे में जिनके पास ई-पास है, उन्हें जाने दिया जा रहा है. अगर जिसके पास ई-पास नहीं है, उन्हें वापस भेजा जा रहा है. ज्यादा लापरवाही करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है और बेवजह घर से निकलने वाले लोगों पर नकेल कसी जा रही है.