नई दिल्ली: शाहीन बाग में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन को 40 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. जिसके चलते कालिंदी कुंज रोड तो बंद है. साथ ही इलाके के आसपास और मेन रोड की दुकानें भी बंद है. जिसके कारण दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. इन्हीं सब सवालों पर ईटीवी भारत ने यहां के दुकानदारों और लोगों से बात की तो सब ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.
विरोध प्रदर्शन के समर्थन में दुकानदार
शाहीन बाग में गाड़ियों का शोरूम चलाने वाले शकील अहमद बताते हैं कि पिछले 1 महीने से उनकी दुकानें बंद है और उनके साथ यहां पर सभी दुकानें बंद है. क्योंकि हम इस प्रदर्शन को समर्थन देते हैं हम अभी नुकसान सहने को तैयार हैं. लेकिन बाद में जब देश में नागरिकता को लेकर कानून लागू होगा उस समय हम अपने दस्तावेजों को लेकर लाइनों में नहीं लगना चाहते.
अभी इस नुकसान को सहने के लिए तैयार
वहीं स्थानीय अनवर सुल्तान का कहना था कि जो विरोध प्रदर्शन यहां पर किया जा रहा है. वह शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के खिलाफ और इस कानून के खिलाफ किया जा रहा है, इसके जरिए हम किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं. केवल हम अपनी बात सरकार के सामने रखना चाहते हैं, हां इसके कारण जो भी नुकसान हमें हो रहा है हम वह सहने के लिए तैयार है.
1 महीने से नहीं मिली है सैलरी
इसके अलावा शाहीन बाग के एक शॉप में स्टोर मैनेजर विपुल कुमार बताते हैं कि पिछले 1 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है. जिसके कारण उन्हें कई परेशानियां हो रही हैं. मालिक रोजाना हमसे सैलरी को लेकर टाल रहा है. क्योंकि काम ही नहीं हो रहा है तो सैलरी कहां से आएगी पिछले 1 महीने से ज्यादा से दुकानें बंद है. जिसके कारण कोई कमाई ही नहीं हो पा रही है.
आम लोगों को हो रही परेशानी
यहां से गुजर रहे कैप्टन चौधरी का कहना था की जो विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वह बिल्कुल ठीक नहीं है क्योंकि इसके कारण यहां पर लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. रोड बंद होने के चलते आम लोग यहां से निकल नहीं पा रहे हैं. अगर विरोध प्रदर्शन करना है तो कुछ जगह छोड़कर किया जा सकता है.