नई दिल्ली: जामिया में भी शाहीन बाग की तर्ज पर ही अब 24 घंटे प्रदर्शन चल रहा है और यहां बड़ी संख्या में लोग आकर इन छात्रों के साथ अपनी आवाज़ उठा रहे हैं. कर्नाटक से कांग्रेस सांसद डॉक्टर एम वी राजीव गौड़ा ने भी शिरकत की. सांसद राजीव गौड़ा ने छात्रों की आवाज़ को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बुलंद करने पर शाबाशी दी और अपना समर्थन भी दिया.
1947 के बाद पहली बार महिलाएं सड़क पर
डॉक्टर राजीव गौड़ा ने कहा कि 1947 के बाद पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में महिलाएं आज सड़क पर बैठी हैं. केवल अपना संविधान बचाने के लिए. उन्होंने महिलाओं के बहादुरी के काम को सराहा और कहा कि हम को भी आपसे ताकत मिली है.
छात्रों पर हुए हमले की हो जांच
कांग्रेस सांसद डॉक्टर एमवी राजीव गोड़ा ने कहा कि जामिया छात्रों पर जो पुलिस की ओर से एक्शन हुआ वो सरासर निंदनीय था और उसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ऐसे कानून लाकर देश को तोड़ने का काम कर रही है. लेकिन हम इसके लिए लड़ेंगे और जीतेंगे भी. भविष्य में आगे कोई भी सरकार ऐसे कानून लाने का सोचेगी भी नहीं.
कौन हैं एमवी राजीव गोड़ा
प्रो एम वी राजीव गौड़ा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद हैं. वह जुलाई 2014 से राज्यसभा में संसद सदस्य और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह वर्तमान में 'कांग्रेस रिसर्च डिपार्टमेंट' के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं.