नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 76 दिनों से CAA, NRC और NPR के विरोध में प्रदर्शन जारी है. आपको बता दें शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है. जिसकी वजह से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं और उनको घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. वहीं प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक CAA वापस नहीं होगा तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
वहीं अब शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ भी लोग प्रदर्शन करने की बातें कर रहे हैं और पुलिस से बंद पड़ी सड़क को खुलवाने की बात कर रहें हैं.
प्रदर्शन लगातार जारी
शाहीन बाग में CAA, NRC और NPR के विरोध में पिछले 76 दिनों से प्रदर्शन जारी है और यह 77वें दिन भी जारी है. आपको बता दें शाहीन बाग में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर प्रदर्शन करती हैं. इस दौरान पुरुष भी शामिल होते हैं शाहीन बाग के प्रदर्शन को महिलाओं का भी प्रदर्शन कहा जाता है. वहीं शाहीन बाग के आसपास दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए हिंसा की घटनाओं के बाद सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए हैं और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बड़े पैमाने पर की गई है. जिले के बड़े पुलिस अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा का मुआयना लगातार किया जा रहा है.
आपको बता दें शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से बंद पड़ी सड़क को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है. जिसकी सुनवाई चल रही है और अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होनी है.