नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज के शोरा कोठी भारत नगर में एक अवैध रूप से बनी बिल्डिंग के अचानक झुकने से हड़कंप मच गया. दरअसल लोगों के मुताबिक इस इमारत के नीचे सीवर लाइन फटने के चलते पानी का रिसाव हो रहा था. जिसके चलते मिट्टी नीचे बैठने के कारण इमारत झुक गई.
झुकी इमारत को बल्ली लगा कर रोका गया
मौक पर पहुंचे निगम और पुलिस के अधिकारियों ने झुकी इमारत को फिलहाल बल्ली लगा कर रोक दिया है. साथ ही आस पास के रहने वालों से मकान खाली करवा दिए गए हैं. इस घटना में फिलहाल किसी हताहत होने की खबर नहीं है.