ETV Bharat / state

एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचने वाला बिल्डर गिरफ्तार, ऐसे करता था डील - cheat

आरोपी की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी योगेश कुमार भाटी के रूप में हुई है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने धोखाधड़ी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है. योगेश एक ही फ्लैट कई लोगों को बेच देता था.

एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचने वाला बिल्डर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 8:04 AM IST

नई दिल्ली: फतेहपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी योगेश कुमार भाटी के रूप में हुई है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने धोखाधड़ी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है. योगेश एक ही फ्लैट कई लोगों को बेच देता था.

8 मार्च को पीड़ित संजीत कुमार ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी कि अगस्त 2018 में योगेश से उन्होंने सुल्तानपुर गांव के लाल डोडा क्षेत्र में ₹2800000 में एक फ्लैट खरीदा था, योगेश ने हनी सिंह का काम करवाने के लिए फ्लैट की चाबी ले रखी थी. इस साल जनवरी में संजीत फ्लैट पर पहुंचे तो देखा वहां कोई और रह रहा है उसने बताया कि उसने योगेश से यह फ्लैट खरीदा है.

संजीत के विरोध पर योगेश ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह उसके पैसे वापस कर देगा योगेश ने संजीत को ₹3400000 के दो चेक दिए लेकिन चेक बाउंस हो गए इसके बाद योगेश ने ना तो उनका कॉल रिसीव किया ना ही मुलाकात की थाने में एक और शिकायत आई कि योगेश ने तनुज कुमार और उनके भाई गौरव को 3 फ्लैट ₹700000 में बेचे, बाद में वह किसी और को भी बेच दिए. इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि फर्जी सेल डीड बनवाकर वह फ्लैट दोबारा बेच देता था.

नई दिल्ली: फतेहपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी योगेश कुमार भाटी के रूप में हुई है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने धोखाधड़ी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है. योगेश एक ही फ्लैट कई लोगों को बेच देता था.

8 मार्च को पीड़ित संजीत कुमार ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी कि अगस्त 2018 में योगेश से उन्होंने सुल्तानपुर गांव के लाल डोडा क्षेत्र में ₹2800000 में एक फ्लैट खरीदा था, योगेश ने हनी सिंह का काम करवाने के लिए फ्लैट की चाबी ले रखी थी. इस साल जनवरी में संजीत फ्लैट पर पहुंचे तो देखा वहां कोई और रह रहा है उसने बताया कि उसने योगेश से यह फ्लैट खरीदा है.

संजीत के विरोध पर योगेश ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह उसके पैसे वापस कर देगा योगेश ने संजीत को ₹3400000 के दो चेक दिए लेकिन चेक बाउंस हो गए इसके बाद योगेश ने ना तो उनका कॉल रिसीव किया ना ही मुलाकात की थाने में एक और शिकायत आई कि योगेश ने तनुज कुमार और उनके भाई गौरव को 3 फ्लैट ₹700000 में बेचे, बाद में वह किसी और को भी बेच दिए. इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि फर्जी सेल डीड बनवाकर वह फ्लैट दोबारा बेच देता था.

Intro:फतेहपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है आरोपी की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी योगेश कुमार भाटी के रूप में हुई है इस गिरफ्तारी से पुलिस ने धोखाधड़ी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है योगेश एक ही फ्लैट कई लोगों को बेच देता था


Body:8 मार्च को पीड़ित संजीत कुमार ने एक एफ आई आर दर्ज करवाई थी कि अगस्त 2018 में योगेश से उन्होंने सुल्तानपुर गांव के लाल डोडा क्षेत्र में ₹2800000 में एक फ्लैट खरीदा था योगेश ने हनी सिंह का काम करवाने के लिए फ्लैट की चाबी ले रखी थी इस साल जनवरी में संजीत फ्लैट पर पहुंचे तो देखा वहां कोई और रह रहा है उसने बताया कि उसने योगेश से यह फ्लैट खरीदा है


Conclusion:संजीत के विरोध पर योगेश ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह उसके पैसे वापस कर देगा योगेश ने संजीत को ₹3400000 के दो चेक दिए लेकिन चेक बाउंस हो गए इसके बाद योगेश ने ना तो उनका कॉल रिसीव किया ना ही मुलाकात की थाने में एक और शिकायत आई कि योगेश ने तनुज कुमार और उनके भाई गौरव को 3 फ्लैट ₹700000 में बेचे बाद में वह किसी और को भी बेच दिए इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया उसने पुलिस को बताया कि फर्जी सेल डीड बनवाकर वह फ्लैट दोबारा बेच देता था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.