नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा अपना 115वां स्थापना दिवस 20 जुलाई को मना रहा है. इस अवसर पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 50 व्हीलचेयर और 20 स्टील की कुर्सी दी. इस माैके पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में दीप प्रज्वलित कर बैंक के सभी कर्मचारियों ने 115 वां फाउंडेशन डे मनाया.
सफदरजंग हॉस्पिटल में बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तदायित्व की दिशा में सदैव अपना योगदान देता आया है. इसके तहत क्षेत्रीय कार्यालय ने सफदरजंग अस्पताल को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 50 व्हील चेयर और 20 स्टील की कुर्सी अस्पताल को सौंपी है. स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी शाखाएं अपने क्षेत्र के आसपास के स्कूल, कॉलेजों, अनाथालय, वृद्धाश्रम, अस्पताल आदि जगहों पर जरूरतमंदों की मदद कर रही है.
बैंक अपने 115 वें फाउंडेशन डे पर एक छोटा सा प्रयास जरूरतमंद लोगों के लिए कर रहा है. इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से निशांत कुमार रीजनल मैनेजर, संदीप कुमार एजीएम डीआरएम, विकास शर्मा ब्रांच मैनेजर, कृष्णा कुमार ब्रांच मैनेजर के अलावा बैंक तमाम कर्मचारी माैजूद रहे.