नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के समर्थन में अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने महरौली में रोड शो किया. सनी देओल की एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित दिखे. सनी के रोड शो के बाद कार्यकर्ताओं ने जीत का दम भरा.
लोगों का हुजूम उमड़ा
सनी देओल का रोड शो छतरपुर से शुरू होकर महरौली बस टर्मिनल पर खत्म हुआ. उनके रोड शो के दौरान काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी मौजूद रहे.
जिन रास्तों से सनी देओल का रोड शो गुजरा वहां लोग घरों की बालकनी से सन्नी देओल की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे थे.
हर जगह लोगों का हुजूम उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखा. छतरपुर और महरौली विधानसभा के अलग-अलग इलाकों से होकर सनी देओल का रोड शो महरौली बस टर्मिनल पर खत्म हुआ.
कार्यकर्ताओं में उत्साह
सनी देओल के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा. कार्यकर्ताओं के मुताबकि सनी देओल के रोड शो के बाद बीजेपी को और बढ़त मिलेगी.
दक्षिणी दिल्ली सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी चुनावी मैदान में हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि 5 साल में किए गए मोदी सरकार के कामों का सीधा लाभ रमेश बिधूड़ी को मिलेगा.
रोड शो के दौरान रमेश बिधूड़ी, सनी देओल के साथ रहे और दोनों ने लोगों से मिलकर उनका आभार जताया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी रोड शो के दौरान तैनात किया गया था.