ETV Bharat / state

दिल्ली में जलसंकट से बेखबर जल बोर्ड के अध्यक्ष की नजर मंत्री पद पर : बीजेपी सांसद - दिल्ली में गर्मी

राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के बाद पानी की किल्लत से आम जनता का हाल बेहाल है. विरोधी पार्टियां लगातार दिल्ली सरकार पर हमले कर रही हैं. इधर, BRT रोड पर बने जलबोर्ड ऑफिस के समीप पिछले 4 दिनों से लगातार पीने का पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है. लेकिन जिम्मेदारों को इसकी खबर तक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी सांसद ने आप पार्टी पर हमला बोला
बीजेपी सांसद ने आप पार्टी पर हमला बोला
author img

By

Published : May 29, 2022, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के बाद पानी की किल्लत से आम जनता का हाल बेहाल है. विरोधी पार्टियां लगातार दिल्ली सरकार पर हमले कर रही हैं. इधर, BRT रोड पर बने जलबोर्ड ऑफिस के समीप पिछले 4 दिनों से लगातार पीने का पानी सड़कों पर बहकर नाले में जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों को इसकी खबर तक नहीं है. ऐसे में स्थानीय बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने इस लापरवाही के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष और आप विधायक सौरभ भारद्वाज पर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार और उनके नुमाइंदों पर दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं. दिल्ली में गर्मी चरम पर है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और केजरीवाल सरकार दूसरे राज्यों में जाकर दिल्ली मॉडल को प्रस्तुत कर वहां की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ग्रेटर कैलाश के विधायक और दिल्ली जलबोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज दिल्ली पार्टी ऑफिस में बैठ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की जनता को उल्लू बना रहे हैं. पाइपलाइन से बहते पानी का आज चौथा दिन है पर अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गयी.

दिल्ली में पानी की बर्बादी
दिल्ली में पानी की बर्बादी

ये भी पढ़ें: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रैली को करेंगे संबोधित

उन्होंने कहा कि इन चार दिनों में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो चुका है, जबकि दिल्ली की जनता पानी की किल्लत की वजह से प्यासी तरस रही है. इलाके के विधायक और जलबोर्ड के चेयरमैन अपने दफ्तर इसी रास्ते से जाते होंगे पर उनकी नजर इस बहते पानी पर नहीं पड़ी. दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनने के बाद उन्हें दिल्ली में 935 MGD वाटर सप्लाई का आंकड़ा दिया गया, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. जबकि दिल्ली में 1250 MGD वाटर सप्लाई की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के बाद पानी की किल्लत से आम जनता का हाल बेहाल है. विरोधी पार्टियां लगातार दिल्ली सरकार पर हमले कर रही हैं. इधर, BRT रोड पर बने जलबोर्ड ऑफिस के समीप पिछले 4 दिनों से लगातार पीने का पानी सड़कों पर बहकर नाले में जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों को इसकी खबर तक नहीं है. ऐसे में स्थानीय बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने इस लापरवाही के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष और आप विधायक सौरभ भारद्वाज पर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार और उनके नुमाइंदों पर दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं. दिल्ली में गर्मी चरम पर है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और केजरीवाल सरकार दूसरे राज्यों में जाकर दिल्ली मॉडल को प्रस्तुत कर वहां की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ग्रेटर कैलाश के विधायक और दिल्ली जलबोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज दिल्ली पार्टी ऑफिस में बैठ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की जनता को उल्लू बना रहे हैं. पाइपलाइन से बहते पानी का आज चौथा दिन है पर अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गयी.

दिल्ली में पानी की बर्बादी
दिल्ली में पानी की बर्बादी

ये भी पढ़ें: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रैली को करेंगे संबोधित

उन्होंने कहा कि इन चार दिनों में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो चुका है, जबकि दिल्ली की जनता पानी की किल्लत की वजह से प्यासी तरस रही है. इलाके के विधायक और जलबोर्ड के चेयरमैन अपने दफ्तर इसी रास्ते से जाते होंगे पर उनकी नजर इस बहते पानी पर नहीं पड़ी. दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनने के बाद उन्हें दिल्ली में 935 MGD वाटर सप्लाई का आंकड़ा दिया गया, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. जबकि दिल्ली में 1250 MGD वाटर सप्लाई की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.