नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्तिथ रंगपुरी पहाड़ी, कुसुमपुर पहाड़ी में पिछले 15 दिनों से दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के टैंकर की सप्लाई रोक रखी है. जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर आज सांसद रमेश बिधूड़ी ने जल बोर्ड के दफ्तर का घेराव किया.
इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने वसंतकुंज स्तिथ दिल्ली जल बोर्ड का घेराव कर अधिकारियों को चेताया कि वो 30 दिसंंबर से पहले इन इलाकों में पानी की सप्लाई शुरू कर दें, नहीं तो वो विशाल विरोध-प्रदर्शन के लिए तैयार रहे हैं. इस मुद्दे को बीजेपी सांसद ने भुनाते हुए दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़ेंः-सत्येंद्र जैन के आरोपों का मेयर जयप्रकाश ने किया खंडन, दिया निगम की आय-व्यय का ब्यौरा
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल फ्री बिजली फ्री पानी का लालच देकर दिल्ली की भोली-भोली जनता को भ्रमित कर सत्ता पर काबिज हुए. अब उनकी असलियत सामने निकल कर आ रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए.