नई दिल्ली: बिहार में बीजेपी की शानदार जीत पर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अच्छी नीतियों को स्वीकार करते हुए बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ 15 साल की एंटी इनकंबेंसी थी. इसके बावजूद जब मोदी जी ने बिहार में चुनाव प्रचार की कमान संभाली तो 15 साल की एंटी इनकंबेंसी को खत्म कर दिया. उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली में केजरीवाल ने झूठे वादे किए थे और दिल्ली की जनता को ठगा था, तेजस्वी यादव भी वही झूठे वादे कर बिहार की जनता को ठगने का काम कर रहे थे, लेकिन बिहार की जनता ने उनके वादे को नकार दिया.
भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार की जनता ने मोदी जी पर विश्वास करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया, जिससे बिहार में अब नई-नई एयरपोर्ट और रोजगार की संभावना बढ़ेंगीं. मोदी जी ने जो वादे किए थे, उन बातों को बिहार सरकार पूरा करेगी.
महिलाओं ने किया जमकर समर्थन
कोरोना काल में केंद्र की सरकार ने बिहार में गरीब लोगों के खाते में डायरेक्ट पैसा भेजा, मुफ्त राशन दिया गया और लोगों की मदद करने का काम सरकार ने किया. वहीं जिस तरीके से बिहार में नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू की, उससे महिलाओं को काफी सहूलियत मिली और भी आराम से रहने लगीं. केंद्र की सरकार ने बिहार में महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर भी बांटे. जिससे महिलाओं ने एनडीए को जमकर समर्थन किया.
बिहार की जनता को अंधेरे से दूर लेकर जाएंगे
उन्होंने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर जिस प्रकार से बिहार की जनता ने उजाला लाने का काम किया है तो हम भी बिहार की जनता को अंधेरे से दूर लेकर जाएंगे. बिहार में अलग-अलग क्षेत्र में काम करके बिहार की जनता को खुशहाल बनाने का काम करेंगे और वहां पर लोगों के लिए रोजगार के अवसर देने का काम करेंगे ताकि लोगों को बिहार से दूर काम करने के लिए अलग-अलग राज्यों में ना जाना पड़े.