नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के देवली गांव में स्थित श्री राम बारात घर पर दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने गरीब, विधवा, मजदूर लोगों को 5100 से 11000 के चेक बांटे. करीब 110 लोगों को मंगलवार को चेक दिए गए. यह चेक ओएनजीसी के सहयोग से दिए गए. वहीं चेक मिलने के बाद गरीब लोगों में काफी खुशी है.
इस कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी, जिला महामंत्री बलबीर बल्ली, निगम पार्षद दीपक जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सहगल, दिलीप चौहान, विनोद पासवान और बीजेपी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः-वर्ल्ड क्लास बनेगा गांधी पार्क, रखरखाव के लिए सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल ने लिया गोद
बता दें कि ज्ञान दृष्टि ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं शैक्षणिक के रूप में पूरे देश में काम कर रही है. कोविड के समय में सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम के माध्यम से फुड कीट, मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गए थे.
यह भी पढ़ेंः-NDMC महापौर जय प्रकाश ने हिन्दू राव अस्पताल में कोरोना टीकाकरण का किया निरीक्षण
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के 10 विधानसभाओं में विधवा एवं गरीब मजदूर के बच्चों को जो दसवीं पास है, उनको 11000 का चेक एवं दसवीं से नीचे के बच्चों को 5100 का चेक सांसद रमेश बिधूडी के द्वारा ओएनजीसी के सहयोग से दिया जा रहा है जा रहा है.