नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अभी भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. लगातार हर दिन मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन का काम करवा रही हैं.
वसंत विहार में सैनिटाइजर का छिड़काव
वसंत विहार में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया. इस दौरान सांसद मीनाक्षी लेखी ने सैनिटाइजेशन के काम की शुरूआत की. इस काम के लिए सोनालिका कंपनी के ट्रैकर की मदद ली जा रही है. कंपनी से जुड़े राजपाल भी मौके पर मौजूद रहे और ट्रैकर के जरिए इलाके में सैनिटाइजेशन का काम किया गया.
लगातार सैनिटाइजेशन करवा रही है सांसद
मौके पर मौजूद पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, निगम पार्षद मनीष अग्रवाल, सोनालिका ट्रैक्टर के राजपाल और वसंत विहार के लोगों ने साथ मिलकर पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन का काम किया. साथ ही सांसद मीनाक्षी लेखी का कहना है कि सोनालिका ट्रैक्टर के सहयोग से हम लोग लगातार अभी भी सैनिटाइजेशन का काम करवा रहे हैं.