ETV Bharat / state

राघव चड्डा की शाही शादी पर बासुरी स्वराज ने ली चुटकी, कहा- अब आम आदमी से खाश हो गए हैं राघव - AAP सांसद राघव चड्डा पर जुबनी हमला

Bansuri Swaraj On Raghav Chaddhas Wedding: बीजेपी की मंत्री बासुरी स्वराज ने CM अरविंद केजरीवाल और AAP सांसद राघव चड्डा पर जुबनी हमला बोला है. चड्डा की शाही शादी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा. "वो आम आदमी थें लेकिन अब खास हो गए हैं". CM को लेकर भी बड़ी बात कही जानिए .......

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 1:37 PM IST

राघव चड्डा के शाही शादी पर बीजेपी नेता बासुरी स्वराज ने ली चुटकी

नई दिल्ली: आरके पुरम के आदर्श बस्ती में आयोजित सेवा पखवाड़ा में शामिल हुई बीजेपी नेता बासुरी स्वराज ने सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सांसद राघव चड्डा पर हमला बोला है. चड्डा की शाही शादी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "वो आम आदमी थे लेकिन अब खास हो गए हैं." वहीं मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि पैरो में भले ही 6 सौ के चप्पल हो लेकिन पड़ता है 6 करोड़ के मार्बल पर है". दरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों बच्चे और महिलाओं को फल का वितरण किया गया. इसी दौरान बासुरी ने यह बयान दिया है.

बता दें कि इन दिनों सोशल मिडिया पर 2019 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राघव चड्डा एक पत्रकार को बता रहे हैं कि वो चुनाव में सबसे गरीब उम्मीदवार हैं और गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इसपर सवाल पूछे जाने पर बांसुरी ने कहा कि आदमी पार्टी के नेता दोगली बात करते हैं. वो कहते कुछ हैं और दिखाते कुछ और हैं. मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री का सारा दिन एलजी साहब से झगड़ा और आरोप प्रत्यारोप में निकल जाता है. उन्हे और कुछ काम नहीं है.

  • आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा 17 सिंतबर से 1 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है। आज अम्बेडकर बस्ती, आर के पुरम में सेवा पखवाड़े में साथी कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया। @BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/wcCjS73tRj

    — Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और MCD के पूर्व स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधेश्याम शर्मा ने कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें दिल्ली बीजेपी की मंत्री बासुरी स्वराज पूर्व स्टैंडिंग कमिटी की डिप्टी चेयरपर्सन तुलसी जोशी पूर्व पार्षद भगत सिंह टोकस और मनीष अग्रवाल शामिल हुए. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी. सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. और वहां मौजूद सभी बच्चों एवं महिलाओं को फल का वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोनों में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

राघव चड्डा के शाही शादी पर बीजेपी नेता बासुरी स्वराज ने ली चुटकी

नई दिल्ली: आरके पुरम के आदर्श बस्ती में आयोजित सेवा पखवाड़ा में शामिल हुई बीजेपी नेता बासुरी स्वराज ने सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सांसद राघव चड्डा पर हमला बोला है. चड्डा की शाही शादी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "वो आम आदमी थे लेकिन अब खास हो गए हैं." वहीं मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि पैरो में भले ही 6 सौ के चप्पल हो लेकिन पड़ता है 6 करोड़ के मार्बल पर है". दरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों बच्चे और महिलाओं को फल का वितरण किया गया. इसी दौरान बासुरी ने यह बयान दिया है.

बता दें कि इन दिनों सोशल मिडिया पर 2019 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राघव चड्डा एक पत्रकार को बता रहे हैं कि वो चुनाव में सबसे गरीब उम्मीदवार हैं और गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इसपर सवाल पूछे जाने पर बांसुरी ने कहा कि आदमी पार्टी के नेता दोगली बात करते हैं. वो कहते कुछ हैं और दिखाते कुछ और हैं. मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री का सारा दिन एलजी साहब से झगड़ा और आरोप प्रत्यारोप में निकल जाता है. उन्हे और कुछ काम नहीं है.

  • आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा 17 सिंतबर से 1 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है। आज अम्बेडकर बस्ती, आर के पुरम में सेवा पखवाड़े में साथी कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया। @BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/wcCjS73tRj

    — Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और MCD के पूर्व स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधेश्याम शर्मा ने कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें दिल्ली बीजेपी की मंत्री बासुरी स्वराज पूर्व स्टैंडिंग कमिटी की डिप्टी चेयरपर्सन तुलसी जोशी पूर्व पार्षद भगत सिंह टोकस और मनीष अग्रवाल शामिल हुए. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी. सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. और वहां मौजूद सभी बच्चों एवं महिलाओं को फल का वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोनों में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.