नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 70 नामांकन केंद्र बनाए हैं. जिसके बाद सभी प्रत्याशी दम-खम दिखाने में जुट गए हैं. हर पार्टी के उम्मीदवार नामांकन के दौरान जी-जान से शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.
छतरपुर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मसिंह तंवर ने शक्ति प्रदर्शन निकाला. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
'कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी को कंधों पर उठाया'
बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मसिंह तंवर ने चुनाव नामांकन के लिए शक्ति प्रदर्शन दिखाया. तंवर ने हजारों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ फतेहपुर बेरी से लेकर 100 फूटा रोड छतरपुर तक रोड शो किया. कार्यकर्ताओं में जोश इतना था कि उन्होंने कई किलोमीटर तक अपने प्रत्याशी को कंधों पर उठाकर पैदल मार्च भी किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता डीजे की धुन में थिरकते नजर आए.
इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नामाकंन भरने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. इसके बाद 22 जनवरी को नामांकन के लिए दायर आवेदनों की जांच व छंटनी होगी. नामांकन वापसी 24 जनवरी तक होगी.