नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण जारी है. इस दौरान कुछ लोग खाने को लेकर खासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल दक्षिणी दिल्ली के कटवारिया सराय में देखने को मिला है. जहां एक परिवार के 9 सदस्य भूखे रहने को मजबूर हैं.
फुटपाथ पर रहने को मजबूर परिवार
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन का दूसरा चरण जारी है. इसी दौरान कुछ लोग खाने को लेकर खासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. बिहार का ये परिवार कटवारिया सराय में कई दिनों से फुटपाथ पर भूखे रहने को मजबूर है. राजधानी में दस लाख लोगों को खाना देने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है.
2 वक्त का खाना भी नहीं हो रहा नसीब
दक्षिणी दिल्ली के कटवारिया सराय में बिहार का प्रवासी परिवार भूखा रहने को मजबूर है. उनके पास रहने के लिए कोई साधन नहीं है, इसीलिए वो काफी दिनों से यहां रहने को मजबूर हैं. साथ ही उन्हें दो टाइम का खाना भी नसीब नहीं हो रहा.