ETV Bharat / state

दिल्ली: क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करने के मामले में बैंक एजेंट गिरफ्तार - credit card fraud in delhi

दिल्ली पुलिस ने एक ग्राहक के क्रेडिट कार्ड के विवरण का इस्तेमाल कर 69 हजार रुपये निकालने के आरोप में नेपाल निवासी एक बैंक एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी नेपाल के बेलदादी का रहने वाला है. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ है.

bank agent hails from nepal arrested for credit card fraud in delhi
क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार बैंक एजेंट
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: एक ग्राहक के क्रेडिट कार्ड के डिटेल का इस्तेमाल कर 69 हजार रुपये निकालने वाला आरोपी बैंक एजेंट छावनी पुलिस के हाथ लगा है. आरोपी की पहचान मुकेश ओखेड़ा के रूप में हुई है, जोकि नेपाल के बेलदादी का रहने वाला है. आरोपी को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बापरोला विहार इलाके से दबोचा गया है. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश राजपूत की शिकायत पर मार्च महीने में ही इस मामले की जांच शुरू हुई थी.

क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार बैंक एजेंट

क्रेडिट कार्ड से निकाले 69,334 रुपये

शिकायतकर्ता के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 69,334 रुपये निकाले. उन्होंने किसी के साथ भी अपनी बैंक संबंधित जानकारी साझा नहीं की थी. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि दिल्ली के छावनी पुलिस थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले की छानबीन शुरू की गई. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का ब्यौरा लिया गया और पाया गया कि पैसे पेटीएम और मोबिक्विक के जरिए निकाले गए हैं. इसके बाद निकाले गए पैसे को आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया.

रिमोट एक्सेस ऐप किया डाउनलोड

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी ने राशि का इस्तेमाल कुछ मोबाइल नंबरों को रिचार्ज करने के लिए भी किया. आर्य ने बताया कि मालूम चला कि ओखेड़ा दिल्ली में अपना पता बदलता रहता है. उसे तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर बापरोला विहार में उसके घर से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस साल फरवरी-मार्च महीने में उसने शिकायतकर्ता को निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड जारी कराने में मदद की थी. इस प्रक्रिया में उसने शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर रिमोट एक्सेस ऐप डालनलोड कर दिया था.

आरोपी ने बाद में इस ऐप का इस्तेमाल कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से पैसे निकाल लिए. रिमोट एक्सेस ऐसी ऐप होती है, जिसके जरिए दूसरे मोबाइल या लैपटॉप के जरिए उस मोबाइल को नियंत्रित किया जा सकता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है.

नई दिल्ली: एक ग्राहक के क्रेडिट कार्ड के डिटेल का इस्तेमाल कर 69 हजार रुपये निकालने वाला आरोपी बैंक एजेंट छावनी पुलिस के हाथ लगा है. आरोपी की पहचान मुकेश ओखेड़ा के रूप में हुई है, जोकि नेपाल के बेलदादी का रहने वाला है. आरोपी को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बापरोला विहार इलाके से दबोचा गया है. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश राजपूत की शिकायत पर मार्च महीने में ही इस मामले की जांच शुरू हुई थी.

क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार बैंक एजेंट

क्रेडिट कार्ड से निकाले 69,334 रुपये

शिकायतकर्ता के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 69,334 रुपये निकाले. उन्होंने किसी के साथ भी अपनी बैंक संबंधित जानकारी साझा नहीं की थी. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि दिल्ली के छावनी पुलिस थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले की छानबीन शुरू की गई. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का ब्यौरा लिया गया और पाया गया कि पैसे पेटीएम और मोबिक्विक के जरिए निकाले गए हैं. इसके बाद निकाले गए पैसे को आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया.

रिमोट एक्सेस ऐप किया डाउनलोड

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी ने राशि का इस्तेमाल कुछ मोबाइल नंबरों को रिचार्ज करने के लिए भी किया. आर्य ने बताया कि मालूम चला कि ओखेड़ा दिल्ली में अपना पता बदलता रहता है. उसे तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर बापरोला विहार में उसके घर से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस साल फरवरी-मार्च महीने में उसने शिकायतकर्ता को निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड जारी कराने में मदद की थी. इस प्रक्रिया में उसने शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर रिमोट एक्सेस ऐप डालनलोड कर दिया था.

आरोपी ने बाद में इस ऐप का इस्तेमाल कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से पैसे निकाल लिए. रिमोट एक्सेस ऐसी ऐप होती है, जिसके जरिए दूसरे मोबाइल या लैपटॉप के जरिए उस मोबाइल को नियंत्रित किया जा सकता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.