ETV Bharat / state

Haryana Nuh Violence: मेवात-नूंह हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने किया प्रदर्शन - नूंह हिंसा को लेकर प्रोटेस्ट

31 जुलाई को हरियाणा के नूंह और मेवात में जो हिंसा हुई थी, उसके विरोध में आज बजरंग दल ने दिल्ली के तमाम इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

मेवात-नूंह हिंसा के विरोध में प्रदर्शन
मेवात-नूंह हिंसा के विरोध में प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 8:22 PM IST

मेवात-नूंह हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने देशव्यापी प्रदर्शन किया. इसका असर जम्मू से लेकर दिल्ली-यूपी तक देखने को मिला. वहीं, राजधानी दिल्ली में 23 जगहों पर प्रदर्शन किया गया.

दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर-1 में जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छतरपुर में भी जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने नूह हिंसा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. हालांकि, मौके दिल्ली पुलिस और पारा मिलिट्री फ़ोर्स पूरी तरीके से मुस्तैद दिखी.

शाम 5 बजे यह प्रदर्शन शुरू हुआ और काफी देर तक प्रदर्शनकारी सड़कों पर नारेबाजी करते रहे. इसकी वजह से मेहरौली-गुड़गांव रोड बुरी तरह प्रभावित हुआ. यह सड़क गुड़गांव से दिल्ली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. शाम का वक्त होने के कारण यह पिक आवर माना जाता है. ऐसे में इस प्रदर्शन के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया. प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी. सभी प्रदर्शन को ड्रोन द्वारा वीडियोग्राफी की जा रही थी. बहरहाल, प्रदर्शनकारियों ने यह मांग की कि इस हिंसा में आरोपी जो भी हो उन्हें पुलिस जल्द से जल्द पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

बता दें, 31 जुलाई को हरियाणा नूंह और मेवात में जो हिंसा हुई थी, उसके विरोध में बजरंग दल ने दिल्ली के तमाम इलाकों में इसी तरीके का विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे. विश्व हिंदू परिषद औऱ बजरंग दल ने 2 अगस्त को हिंसा के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन का आह्वान किया था.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Effect: विहिप और बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में 23 जगहों पर प्रोटेस्ट, पुलिस सतर्क

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence : हरियाणा-यूपी-राजस्थान-दिल्ली के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, जानें पूरे मामले पर अब तक क्या हुआ

मेवात-नूंह हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने देशव्यापी प्रदर्शन किया. इसका असर जम्मू से लेकर दिल्ली-यूपी तक देखने को मिला. वहीं, राजधानी दिल्ली में 23 जगहों पर प्रदर्शन किया गया.

दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर-1 में जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छतरपुर में भी जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने नूह हिंसा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. हालांकि, मौके दिल्ली पुलिस और पारा मिलिट्री फ़ोर्स पूरी तरीके से मुस्तैद दिखी.

शाम 5 बजे यह प्रदर्शन शुरू हुआ और काफी देर तक प्रदर्शनकारी सड़कों पर नारेबाजी करते रहे. इसकी वजह से मेहरौली-गुड़गांव रोड बुरी तरह प्रभावित हुआ. यह सड़क गुड़गांव से दिल्ली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. शाम का वक्त होने के कारण यह पिक आवर माना जाता है. ऐसे में इस प्रदर्शन के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया. प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी. सभी प्रदर्शन को ड्रोन द्वारा वीडियोग्राफी की जा रही थी. बहरहाल, प्रदर्शनकारियों ने यह मांग की कि इस हिंसा में आरोपी जो भी हो उन्हें पुलिस जल्द से जल्द पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

बता दें, 31 जुलाई को हरियाणा नूंह और मेवात में जो हिंसा हुई थी, उसके विरोध में बजरंग दल ने दिल्ली के तमाम इलाकों में इसी तरीके का विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे. विश्व हिंदू परिषद औऱ बजरंग दल ने 2 अगस्त को हिंसा के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन का आह्वान किया था.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Effect: विहिप और बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में 23 जगहों पर प्रोटेस्ट, पुलिस सतर्क

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence : हरियाणा-यूपी-राजस्थान-दिल्ली के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, जानें पूरे मामले पर अब तक क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.