ETV Bharat / state

Baba Ramdev: डॉक्टरों ने की योगगुरु के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : May 29, 2021, 9:49 PM IST

एलोपैथी बनाम आयुर्वेदिक के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाबा रामदेव (baba ramdev ) के एक के बाद एक विवादास्पद बयान (statement controversy ) मामले को शांत करने के बजाय, इसे और बढ़ा रहे हैं. डॉक्टरों ने भी, अब उन्हें लाला रामदेव कहकर संबोधित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग (demand action)शुरू कर दी है.

Ramdev statement controversy
विवादासद बयान

नई दिल्लीः कोरोना के एलोपैथी इलाज को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और एलोपैथी डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों ही अपने पक्ष में जनमत जुटाने में लगे हुए हैं. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (Delhi Medical Association) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल बंसल बताते हैं कि आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयों को लेकर, जो फिलहाल विवाद चल रहा है, वह दवाइयों के बाजार पर कब्जा जमाने को लेकर है.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन
बाबा रामदेव को कहा लाला रामदेवव्यापारिक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव को लाला रामदेव कहकर संबोधित करते हुए डॉ. अनिल बंसल बताते हैं कि उन्होंने आयुर्वेद को कभी गलत नहीं कहा. 99 फ़ीसदी आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एलोपैथिक दवाइयां मरीजों को देते हैं. यहां तक कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों के संगठन सीसीआईएम भी अवैध तरीके से आयुर्वेदिक डॉक्टरों को एलोपैथी दवाइयां लिखने की आजादी दे रहे हैं. उन्होंने आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की योग्यता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें अपने आयुर्वेद पर विश्वास नहीं है, इसीलिए वे मरीजों को एलोपैथिक दवाइयां लेने की सलाह दे रहे हैं. एलोपैथिक दवाई लिखने की छूट पाने के लिए, आयुर्वेदिक डॉक्टर सुप्रीम कोर्ट तक भी चले गए हैं. यह केस वहां अभी तक लंबित पड़ा हुआ है.


ये भी पढ़ें-MIS-C Alert ! दिल्ली में कोरोना के बाद बच्चों में फैली ये खतरनाक बीमारी, अब तक 100 मामले

बाबा पर आरोप, देश की स्वास्थ्य व्यवस्था का दुनिया में मखौल उड़ाया

डॉ. अनिल बंसल ने बताया कि लाला रामदेव ने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को नीचा दिखाने का काम किया है. कोरोना योद्धाओं की शहादत का, उन्होंने मखौल उड़ाया है, जिन्होंने जान की परवाह किए बगैर कोरोना के मरीजों का इलाज किया. उन्होंने वैक्सीन को भी बेकार बताया. कोरोना महामारी के दौरान पूरा देश इससे परेशान है. ऐसे हालात में कोरोना योद्धाओं के बारे में गलत बयान देना, उनके मनोबल को गिराने जैसा है. बाबा रामदेव के, इस व्यवहार को राष्ट्रविरोधी माना जाना चाहिए और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर, उचित सजा दी जानी चाहिए.


स्वास्थ्य मंत्री पर लगाया बाबा रामदेव को बचाने का आरोप

डॉ. अनिल बंसल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) डॉ. हर्षवर्धन (Doctor Harsh Vardhan) के बाबा रामदेव को खुला समर्थन देने की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि डॉ. हर्षवर्धन खुद एक एलोपैथी डॉक्टर हैं और बाबा रामदेव के एलोपैथी के बारे में गलत बोलने पर, उन्हें सिर्फ माफी मांगने को कह रहे हैं. जबकि, उन्हें उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी. डॉ. अनिल बंसल ने कहा कि बाबा रामदेव को सरकारी संरक्षण प्राप्त है, इसीलिए वह खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि किसी के बाप की भी हिम्मत, उन्हें गिरफ्तार करने की नहीं है. इसका मतलब यह हुआ कि बाबा रामदेव देश के कानून से भी खुद को ऊंचा मानने लगे हैं. वह ऐसा तभी बोल सकते हैं, जब उन्हें सरकारी संरक्षण प्राप्त हो.

नई दिल्लीः कोरोना के एलोपैथी इलाज को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और एलोपैथी डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों ही अपने पक्ष में जनमत जुटाने में लगे हुए हैं. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (Delhi Medical Association) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल बंसल बताते हैं कि आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयों को लेकर, जो फिलहाल विवाद चल रहा है, वह दवाइयों के बाजार पर कब्जा जमाने को लेकर है.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन
बाबा रामदेव को कहा लाला रामदेवव्यापारिक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव को लाला रामदेव कहकर संबोधित करते हुए डॉ. अनिल बंसल बताते हैं कि उन्होंने आयुर्वेद को कभी गलत नहीं कहा. 99 फ़ीसदी आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एलोपैथिक दवाइयां मरीजों को देते हैं. यहां तक कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों के संगठन सीसीआईएम भी अवैध तरीके से आयुर्वेदिक डॉक्टरों को एलोपैथी दवाइयां लिखने की आजादी दे रहे हैं. उन्होंने आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की योग्यता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें अपने आयुर्वेद पर विश्वास नहीं है, इसीलिए वे मरीजों को एलोपैथिक दवाइयां लेने की सलाह दे रहे हैं. एलोपैथिक दवाई लिखने की छूट पाने के लिए, आयुर्वेदिक डॉक्टर सुप्रीम कोर्ट तक भी चले गए हैं. यह केस वहां अभी तक लंबित पड़ा हुआ है.


ये भी पढ़ें-MIS-C Alert ! दिल्ली में कोरोना के बाद बच्चों में फैली ये खतरनाक बीमारी, अब तक 100 मामले

बाबा पर आरोप, देश की स्वास्थ्य व्यवस्था का दुनिया में मखौल उड़ाया

डॉ. अनिल बंसल ने बताया कि लाला रामदेव ने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को नीचा दिखाने का काम किया है. कोरोना योद्धाओं की शहादत का, उन्होंने मखौल उड़ाया है, जिन्होंने जान की परवाह किए बगैर कोरोना के मरीजों का इलाज किया. उन्होंने वैक्सीन को भी बेकार बताया. कोरोना महामारी के दौरान पूरा देश इससे परेशान है. ऐसे हालात में कोरोना योद्धाओं के बारे में गलत बयान देना, उनके मनोबल को गिराने जैसा है. बाबा रामदेव के, इस व्यवहार को राष्ट्रविरोधी माना जाना चाहिए और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर, उचित सजा दी जानी चाहिए.


स्वास्थ्य मंत्री पर लगाया बाबा रामदेव को बचाने का आरोप

डॉ. अनिल बंसल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) डॉ. हर्षवर्धन (Doctor Harsh Vardhan) के बाबा रामदेव को खुला समर्थन देने की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि डॉ. हर्षवर्धन खुद एक एलोपैथी डॉक्टर हैं और बाबा रामदेव के एलोपैथी के बारे में गलत बोलने पर, उन्हें सिर्फ माफी मांगने को कह रहे हैं. जबकि, उन्हें उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी. डॉ. अनिल बंसल ने कहा कि बाबा रामदेव को सरकारी संरक्षण प्राप्त है, इसीलिए वह खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि किसी के बाप की भी हिम्मत, उन्हें गिरफ्तार करने की नहीं है. इसका मतलब यह हुआ कि बाबा रामदेव देश के कानून से भी खुद को ऊंचा मानने लगे हैं. वह ऐसा तभी बोल सकते हैं, जब उन्हें सरकारी संरक्षण प्राप्त हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.