ETV Bharat / state

South Delhi: तीन मामलों में पुलिस ने 6 को दबोचा, चोरी-धोखाधड़ी के मामले हैं दर्ज

दक्षिणी दिल्ली में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 3 को गिरफ्तार किया है. ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में बिहार के नालंदा में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने MI स्टोर से चोरी के मामले में स्टोर में काम कर रहे सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:14 PM IST

गिरफ्तारी
गिरफ्तारी

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में बिहार के नालंदा में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एटीएम कार्ड और बैंक की पासबुक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल कुमार, रोहित कुमार और संजीव चौधरी के रूप में की गई है. तीनों आरोपी बिहार के नालंदा के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस स्टेशन ग्रेटर कैलाश और दिल्ली के अन्य पुलिस स्टेशनों में कोविड-19 प्रभावित लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के बहाने धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज किए गए थे.

टीम ने तकनीकी जांच करते हुए तीन आरोपियों का पता लगाकर कई दिन बिहार में छापेमारी की. उसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर उनकी पहचान गोपाल कुमार, रोहित कुमार और संगीत चौधरी के रूप में की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से दुर्गा गैस एजेंसी के विभिन्न विजिटिंग कार्ड में मोबाइल नंबर का उल्लेख है जो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया था. शाहदरा दिल्ली का पता भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली ले आयी है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- चीन में बैठकर भारतीयों से ठगे 250 करोड़, 5 लाख लोग बने शिकार

स्टोर में चोरी, सेल्समैन गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने MI स्टोर से चोरी के मामले में स्टोर में काम कर रहे सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 206 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और 1,04,040 की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदर्श साहू के रूप में की गई है. दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला बताया जा रहा है और वह पिछले 2 साल से इसी MI शोरूम पर काम करता था.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक अभिनव जैन नाम के शिकायतकर्ता ने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने शोरूम में चोरी की बात बताई. उनकी दुकान से दो लैपटॉप, 2,29,421 की नकदी, एक डीवीआर और 229 मोबाइल फोन चोरी पाए गए.

पुलिस टीम ने जांच करते हुए एमआई शोरूम के कर्मचारियों से व्यापक पूछताछ की, जिसके बाद एक सेल्समैन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसने दो-तीन बार दुकान खोली और लॉकर से नकदी चुरा ली. इसके बाद उसने रात में लैपटॉप और मोबाइल फोन चुरा लिया और दुकान से निकलते समय डीवीआर ले गया. आदर्श साहू के बताने पर मोबाइल फोन, लैपटॉप और 1,04,040 की नकदी बरामद की है. उसकी निशानदेही पर दुकान के डीवीआर को विसनगर बिहार के जंगल से बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां का पति निखिल पर आरोप, बैंक खातों से निकाले पैसे

घर में घुसकर महिला से की थी मारपीट, अब गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद रिजवान उर्फ सलमान के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना क्षेत्र के मेहर चंद मार्केट का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने लोधी कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 10 और 11 मई की रात को रुस्तम, मोहम्मद रिजवान और शहजादी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और जबरदस्ती घुस गए. पूछने पर उन्होंने उसे जान से मारने की नियत से पीटना शुरू कर दिया.

उन्होंने शिकायतकर्ता को इस हद तक पीटा था कि वह होश खो चुकी थी. उसे मरा समझकर आरोपी उसके घर से निकल गए. इस संबंध में महिला की शिकायत पर थाना लोधी कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- नरेला में पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में बिहार के नालंदा में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एटीएम कार्ड और बैंक की पासबुक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल कुमार, रोहित कुमार और संजीव चौधरी के रूप में की गई है. तीनों आरोपी बिहार के नालंदा के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस स्टेशन ग्रेटर कैलाश और दिल्ली के अन्य पुलिस स्टेशनों में कोविड-19 प्रभावित लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के बहाने धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज किए गए थे.

टीम ने तकनीकी जांच करते हुए तीन आरोपियों का पता लगाकर कई दिन बिहार में छापेमारी की. उसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर उनकी पहचान गोपाल कुमार, रोहित कुमार और संगीत चौधरी के रूप में की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से दुर्गा गैस एजेंसी के विभिन्न विजिटिंग कार्ड में मोबाइल नंबर का उल्लेख है जो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया था. शाहदरा दिल्ली का पता भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली ले आयी है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- चीन में बैठकर भारतीयों से ठगे 250 करोड़, 5 लाख लोग बने शिकार

स्टोर में चोरी, सेल्समैन गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने MI स्टोर से चोरी के मामले में स्टोर में काम कर रहे सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 206 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और 1,04,040 की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदर्श साहू के रूप में की गई है. दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला बताया जा रहा है और वह पिछले 2 साल से इसी MI शोरूम पर काम करता था.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक अभिनव जैन नाम के शिकायतकर्ता ने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने शोरूम में चोरी की बात बताई. उनकी दुकान से दो लैपटॉप, 2,29,421 की नकदी, एक डीवीआर और 229 मोबाइल फोन चोरी पाए गए.

पुलिस टीम ने जांच करते हुए एमआई शोरूम के कर्मचारियों से व्यापक पूछताछ की, जिसके बाद एक सेल्समैन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसने दो-तीन बार दुकान खोली और लॉकर से नकदी चुरा ली. इसके बाद उसने रात में लैपटॉप और मोबाइल फोन चुरा लिया और दुकान से निकलते समय डीवीआर ले गया. आदर्श साहू के बताने पर मोबाइल फोन, लैपटॉप और 1,04,040 की नकदी बरामद की है. उसकी निशानदेही पर दुकान के डीवीआर को विसनगर बिहार के जंगल से बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां का पति निखिल पर आरोप, बैंक खातों से निकाले पैसे

घर में घुसकर महिला से की थी मारपीट, अब गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद रिजवान उर्फ सलमान के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना क्षेत्र के मेहर चंद मार्केट का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने लोधी कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 10 और 11 मई की रात को रुस्तम, मोहम्मद रिजवान और शहजादी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और जबरदस्ती घुस गए. पूछने पर उन्होंने उसे जान से मारने की नियत से पीटना शुरू कर दिया.

उन्होंने शिकायतकर्ता को इस हद तक पीटा था कि वह होश खो चुकी थी. उसे मरा समझकर आरोपी उसके घर से निकल गए. इस संबंध में महिला की शिकायत पर थाना लोधी कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- नरेला में पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.