ETV Bharat / state

एंटी स्नैचिंग सेल ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद - दिल्ली में स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं

दिल्ली में एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने लूट और स्नैचिंग जैसे अपराध करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (Anti snatching cell arrested two vicious criminals) किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी और स्नैच किया गया सामान भी बरामद किया है.

Anti snatching cell arrested two vicious criminals
Anti snatching cell arrested two vicious criminals
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने क्षेत्र में लूट, चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार (Anti snatching cell arrested two vicious criminals) किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 12 मोबाइल फोन, 10 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से 11 मामलों में खुलासा भी हुआ है. इनकी पहचान दिल्ली के पांडव नगर निवासी शेखर पाठक और त्रिलोकपुरी निवासी नौशाद अहमद के रूप में हुई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि, जिले में घरों में चोरी और क्षेत्र में झपटमारी आदि घटनाओं को देखते हुए एंटी स्नैचिंग सेल की टीम का गठन किया गया था. इसी क्रम में टीम ने विभिन्न घरों में हुई चोरी के कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद स्थानीय मुखबिरों के माध्यम से खुफिया जानकारी एकत्रित की गई. इसी बीच 25 नवंबर को किशनगढ़ थाने में शिकायतकर्ता सुजाता ने चोरी मामला दर्ज कराया. उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गणेश नाट्यालय के सभागार में पार्टी के लिए कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में गई थी. कार्यक्रम के दौरान किसी ने उसका पर्स चुरा लिया जिसमें दो आईफोन और क्रेडिट और डेबिट कार्ड सहित उसका आईडी प्रूफ भी था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के हरि नगर से शातिर अपराधी गिरफ्तार, स्कूटी और 3 मोबाइल बरामद

अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने एंटी स्नैचिंग सेल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच की जिसमें एक चोर (शेखर) की पहचान की. इसके साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले नौशाद अहमद उर्फ बबलू की भी पहचान की गई जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर उनके खिलाफ मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने क्षेत्र में लूट, चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार (Anti snatching cell arrested two vicious criminals) किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 12 मोबाइल फोन, 10 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से 11 मामलों में खुलासा भी हुआ है. इनकी पहचान दिल्ली के पांडव नगर निवासी शेखर पाठक और त्रिलोकपुरी निवासी नौशाद अहमद के रूप में हुई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि, जिले में घरों में चोरी और क्षेत्र में झपटमारी आदि घटनाओं को देखते हुए एंटी स्नैचिंग सेल की टीम का गठन किया गया था. इसी क्रम में टीम ने विभिन्न घरों में हुई चोरी के कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद स्थानीय मुखबिरों के माध्यम से खुफिया जानकारी एकत्रित की गई. इसी बीच 25 नवंबर को किशनगढ़ थाने में शिकायतकर्ता सुजाता ने चोरी मामला दर्ज कराया. उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गणेश नाट्यालय के सभागार में पार्टी के लिए कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में गई थी. कार्यक्रम के दौरान किसी ने उसका पर्स चुरा लिया जिसमें दो आईफोन और क्रेडिट और डेबिट कार्ड सहित उसका आईडी प्रूफ भी था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के हरि नगर से शातिर अपराधी गिरफ्तार, स्कूटी और 3 मोबाइल बरामद

अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने एंटी स्नैचिंग सेल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच की जिसमें एक चोर (शेखर) की पहचान की. इसके साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले नौशाद अहमद उर्फ बबलू की भी पहचान की गई जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर उनके खिलाफ मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.