नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने मेवाती गिरोह के दो चोरों को पकड़ा है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने एक बटनदार चाकू, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल और 10 साइलेंसर एक कार को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रियाज अहमद और अकरम के रूप में की गई है. दोनों आरोपी हरियाणा जिले के रहने वाले हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में कार बैटरी और साइलेंसर चोरी जैसी एमवी सामान की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी मनु हिमांशु ने एसएचओ मुकेश मोगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई संदीप मान, एएसआई सुनील, एचसी होशियार सिंह, सीटी अरविंद को शामिल किया गया था.
पढ़ें- सीएम केजरीवाल की किसानों के साथ बैठक जारी, तैयार होगी महापंचायत की रणनीति
टीम ने कई जेल-जमानती और नवोदित अपराधियों का सत्यापन किया और उनकी गतिविधियों और आवाजाही पर लगातार नजर रखी जा रही है. घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और गुप्त सूचनादाताओं और हितधारकों को दिखाया गया.
शेख सराय पिकेट में चेकिंग के दौरान टीम को सफलता मिली जब उन्होंने एक कॉमर्शियल स्विफ्ट डिजायर में ड्राइवर और सह-चालक से जांच के लिए कहा. हालांकि, पुलिस कर्मचारियों को देखते ही, ड्राइवर और सह-चालक मौके से भागना शुरू कर देते हैं. करीब 20 फीट तक पीछा करने के बाद ड्राइवर और सह-आरोपी दोनों को पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ लिया.
पढ़ें- दिल्ली CM से मुलाकात पर बोले टिकैत- नहीं पता केजरीवाल ने हमें बुलाया है
स्विफ्ट डिजायर नंबर के ऊपर से 10 चुराए गए कार साइलेंसर भी बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.