नई दिल्ली: रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल के जच्चा-बच्चा विभाग की छत गिरने से नवजात बच्चा और उसकी मां घायल हो गए. जानाकारी के अनुसार, रविवार देर शाम को अस्पताल के जच्चा-बच्चा विभाग की छत गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक नवजात बच्चा और उसकी मां घायल हो गए. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.
अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन पंकज गुप्ता ने बताया कि रात के करीब 9:30 में वह अपनी पत्नी और नवजात बच्चे को देखने पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही उनकी पत्नी ने बताया कि अस्पताल की छत गिर गई है. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. कुछ मरीज घायल हो गए हैं. जब पास जाकर देखा तो भारी मात्रा में मलबा और सरिया अस्पताल के फर्श पर पड़ा था.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि प्लास्टिक का पाइप गिरने से ये हादसा हुआ है. मरीज के परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. जिन्हें चोट आई है उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार रात के समय सब सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान छत गिर गई. जांच करने पर पाया गया की छत पर बरसात का पानी जमा था. जिसके कारण ये हादसा हुआ.
आपको बता दें कि 14 जुलाई 2023 को भी अंबेडकर अस्पताल के आंखों की ओपीडी रूम में छत से सीलिंग गिर गई थी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. जहां हादसा हुआ वहां अस्पताल का एक डॉक्टर बैठा था जो बाल बाल बच गया. अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि सीलिंग गिरने का यह तीसरा मामला है. इमारत कई से जगह जर्जर हो चुकी है. बारिश के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें-Fire Incident: गाजियाबाद में स्प्रे फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक