ETV Bharat / state

एम्स के डॉक्टर ने कॉन्ट्रैक्ट के हेल्थ वर्कर्स के लिए मांगी हेल्थ फैसिलिटी - दिल्ली हेल्थ वर्कर

एम्स के डॉक्टर ने दिल्ली सरकार के कोरोना संक्रमण से किसी हेल्थ वर्कर्स की मृत्यु होने पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसमें एक और सुविधा जोड़ने की मांग की है. कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए हेल्थ वर्कर्स के लिए भी हेल्थ की सुविधा देने और ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उनके परिवार में से किसी को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.

AIIMS doctor
एम्स के डॉक्टर
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: एम्स के डॉक्टर ने दिल्ली सरकार के कोरोना वारियर के लिए एक करोड़ की सहायता राशि देने के फैसले का स्वागत किया है. इसके लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है. साथ ही उन्होंने इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गये कोरोना वारियर्स के लिए भी हेल्थ फैसिलिटी और मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की है.

एम्स के डॉक्टर ने की मांग

मृत्यु के पहले लाभ देने की अपील


एम्स की जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय गुर्जर में दिल्ली सरकार की इस कदम का स्वागत किया है. साथ ही उनसे आग्रह किया है कि इसमें अगर मृत्यु के पहले वाले कुछ लाभ अगर कोरोना वारियर को दिया जाए, तो खुद कोरोना वारियर लाभान्वित होगा. हो सकता है इस मदद से मृत्यु तक पहुंचने की नौबत ही ना आए. कोरोना वारियर के इलाज पर होने वाले खर्च भी मिलेंगे, तो उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.

AIIMS doctors ask to government health facility for contract health workers
एम्स के डॉक्टर ने किया ट्वीट
कोरोना वारियर्स के लिए बड़ी राहत की बात
डॉ. विजय ने बताया कि हम सभी डॉक्टर जोगिंदर चौधरी के परिवार वालों की मदद का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार का जो सर्कुलर आया है. वो कोरोना वारियर्स के लिए एक बड़ी राहत की बात है. अच्छी बात ये है कि सरकार ने इनकी समस्या को समझा है और हर तरह के स्टाफ को इस की श्रेणी में लाया है.
डॉ. विजय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया है कि जिस तरह से परमानेंट हेल्थ वर्कर्स स्टाफ को फैसिलिटी दी जाती है. उसी तरह से कॉन्ट्रैक्ट वाले हेल्थ वर्कर्स को भी इलाज के लिए पूरी मदद की जाए. ताकि वो और उनका परिवार बीमारियों से सुरक्षित रह सके. मरीजों की सेवा में वो अपना अहम योगदान देते रहे.

उन्होंने कहा कि जैसे डॉ.चौधरी का परिवार पैसों की कमी के चलते सड़क पर आ गया है. वैसा किसी और के साथ ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए. जिस प्रकार स्थाई हेल्थ वर्कर्स के साथ होने पर उनके परिवार के सदस्यों में सरकारी नौकरी दी जाती है. उसी तरह से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे स्टाफ के साथ अगर कोई हादसा जो जाता है तो उन्हें भी इसका लाभ मिल सके.


कोरोना वॉरियर्स के लिए सर्कुलर जारी

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वॉरियर्स के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. जिसके तहत कोविड ड्यूटी पर तैनात कोई भी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ या सिक्योरिटी गार्ड अगर इनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव होते हैं और इसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है. तो उन्हें कोरोना वारियर्स ही माना जाएगा.


उन्हें दिल्ली सरकार के तय मानकों के मुताबिक एक करोड़ रुपए की सहायता राशि उनके परिवार को प्रदान की जाएगी. चाहे स्टाफ रेगुलर हो या कॉन्ट्रैक्ट पर, इस स्कीम का लाभ सभी को मिलेगा. सभी अस्पतालों को आदेश जारी किया गया है इस तरह की कोई भी मामला सामने आता है. तो उसे तुरंत नियम के तहत संबंधित विभाग को जानकारी दी जाए. ताकि पीड़ित परिवार को जल्दी से जल्दी उचित सहायता राशि प्रदान कर उनकी मदद की जा सके.

नई दिल्ली: एम्स के डॉक्टर ने दिल्ली सरकार के कोरोना वारियर के लिए एक करोड़ की सहायता राशि देने के फैसले का स्वागत किया है. इसके लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है. साथ ही उन्होंने इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गये कोरोना वारियर्स के लिए भी हेल्थ फैसिलिटी और मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की है.

एम्स के डॉक्टर ने की मांग

मृत्यु के पहले लाभ देने की अपील


एम्स की जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय गुर्जर में दिल्ली सरकार की इस कदम का स्वागत किया है. साथ ही उनसे आग्रह किया है कि इसमें अगर मृत्यु के पहले वाले कुछ लाभ अगर कोरोना वारियर को दिया जाए, तो खुद कोरोना वारियर लाभान्वित होगा. हो सकता है इस मदद से मृत्यु तक पहुंचने की नौबत ही ना आए. कोरोना वारियर के इलाज पर होने वाले खर्च भी मिलेंगे, तो उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.

AIIMS doctors ask to government health facility for contract health workers
एम्स के डॉक्टर ने किया ट्वीट
कोरोना वारियर्स के लिए बड़ी राहत की बात
डॉ. विजय ने बताया कि हम सभी डॉक्टर जोगिंदर चौधरी के परिवार वालों की मदद का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार का जो सर्कुलर आया है. वो कोरोना वारियर्स के लिए एक बड़ी राहत की बात है. अच्छी बात ये है कि सरकार ने इनकी समस्या को समझा है और हर तरह के स्टाफ को इस की श्रेणी में लाया है.
डॉ. विजय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया है कि जिस तरह से परमानेंट हेल्थ वर्कर्स स्टाफ को फैसिलिटी दी जाती है. उसी तरह से कॉन्ट्रैक्ट वाले हेल्थ वर्कर्स को भी इलाज के लिए पूरी मदद की जाए. ताकि वो और उनका परिवार बीमारियों से सुरक्षित रह सके. मरीजों की सेवा में वो अपना अहम योगदान देते रहे.

उन्होंने कहा कि जैसे डॉ.चौधरी का परिवार पैसों की कमी के चलते सड़क पर आ गया है. वैसा किसी और के साथ ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए. जिस प्रकार स्थाई हेल्थ वर्कर्स के साथ होने पर उनके परिवार के सदस्यों में सरकारी नौकरी दी जाती है. उसी तरह से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे स्टाफ के साथ अगर कोई हादसा जो जाता है तो उन्हें भी इसका लाभ मिल सके.


कोरोना वॉरियर्स के लिए सर्कुलर जारी

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वॉरियर्स के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. जिसके तहत कोविड ड्यूटी पर तैनात कोई भी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ या सिक्योरिटी गार्ड अगर इनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव होते हैं और इसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है. तो उन्हें कोरोना वारियर्स ही माना जाएगा.


उन्हें दिल्ली सरकार के तय मानकों के मुताबिक एक करोड़ रुपए की सहायता राशि उनके परिवार को प्रदान की जाएगी. चाहे स्टाफ रेगुलर हो या कॉन्ट्रैक्ट पर, इस स्कीम का लाभ सभी को मिलेगा. सभी अस्पतालों को आदेश जारी किया गया है इस तरह की कोई भी मामला सामने आता है. तो उसे तुरंत नियम के तहत संबंधित विभाग को जानकारी दी जाए. ताकि पीड़ित परिवार को जल्दी से जल्दी उचित सहायता राशि प्रदान कर उनकी मदद की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.