ETV Bharat / state

ACP committed suicide: दिल्ली पुलिस में तैनात ACP ने की आत्महत्या, 3 दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत - ACP अनिल सिसोदिया ने की आत्महत्या

ACP of Delhi Police commits suicide: दिल्ली पुलिस में तैनात ACP अनिल सिसोदिया ने जंगपुरा स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी की पत्नी की तीन दिन पहले ही मौत हुई थी. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ACP अनिल सिसोदिया ने की आत्महत्या
ACP अनिल सिसोदिया ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां दिल्ली पुलिस में तैनात एक एसीपी ने आत्महत्या कर ली. पूरी घटना बुधवार शाम की है. एसीपी का नाम अनिल सिसोदिया है, जिनकी उम्र 55 साल थी. सूचना के बाद मौके पर डीसीपी समेत आलाधिकारी के पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अनिल सिसोदिया अपने परिवार के साथ मकान नंबर-23 जंगपुरा इलाके में रहते थे. वह साउथ वेस्ट जिला में एसीपी के पद पर कार्यरत थे. बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एसीपी सिसोदिया के घर में गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी है. सूचना के बाद तुरंत मौके पर हजरत निजामुद्दीन पुलिस के साथ-साथ डीसीपी समेत आलाधिकारी पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, जब वहां अधिकारी पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद पड़ा है.

पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि उन्होंने अपने सिर में गोली मार ली थी. जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. अभी तक जांच में पता चला कि तीन दिन पहले ही एसीपी की पत्नी की मौत हुई थी. आशंका जताई जा रही कि पत्नी की मौत के बाद वह परेशान थे, इसलिए खुदकुशी कर ली. फिलहाल उसके परिवार और अन्य लोगों से पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. नोएडा में 14वीं मंजिल से गिरकर 10वीं के छात्र की मौत, हत्या है या आत्महत्या?, पुलिस जांच में जुटी
  2. IIT Student Suicide Case: IIT दिल्ली के छात्र ने की आत्महत्या, जानिए आईआईटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने क्या कहा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां दिल्ली पुलिस में तैनात एक एसीपी ने आत्महत्या कर ली. पूरी घटना बुधवार शाम की है. एसीपी का नाम अनिल सिसोदिया है, जिनकी उम्र 55 साल थी. सूचना के बाद मौके पर डीसीपी समेत आलाधिकारी के पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अनिल सिसोदिया अपने परिवार के साथ मकान नंबर-23 जंगपुरा इलाके में रहते थे. वह साउथ वेस्ट जिला में एसीपी के पद पर कार्यरत थे. बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एसीपी सिसोदिया के घर में गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी है. सूचना के बाद तुरंत मौके पर हजरत निजामुद्दीन पुलिस के साथ-साथ डीसीपी समेत आलाधिकारी पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, जब वहां अधिकारी पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद पड़ा है.

पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि उन्होंने अपने सिर में गोली मार ली थी. जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. अभी तक जांच में पता चला कि तीन दिन पहले ही एसीपी की पत्नी की मौत हुई थी. आशंका जताई जा रही कि पत्नी की मौत के बाद वह परेशान थे, इसलिए खुदकुशी कर ली. फिलहाल उसके परिवार और अन्य लोगों से पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. नोएडा में 14वीं मंजिल से गिरकर 10वीं के छात्र की मौत, हत्या है या आत्महत्या?, पुलिस जांच में जुटी
  2. IIT Student Suicide Case: IIT दिल्ली के छात्र ने की आत्महत्या, जानिए आईआईटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने क्या कहा
Last Updated : Oct 4, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.