ETV Bharat / state

ग्रेटर कैलाश: रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार

साउथ दिल्ली पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी कर 9 लोगों को ठगा है.

Accused arrested in South Delhi for cheating in the name of Remedisvir
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 18, 2021, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन और 59155 रुपए जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सचिन के रूप में की गई है. आरोपी हरियाणा के महेंद्रगढ़ इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार


ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी मां को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आवश्यकता थी. जिसके बाद उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक मोबाइल नंबर मिला और उस व्यक्ति से संपर्क किया गया. जिसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति के खाते में 49200 रूपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद व्यक्ति का फोन स्विच ऑफ आने लगा.

ये भी पढ़ें: रेमेडेसीवर और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले को पटना से दबोचा

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी लक्ष्य पांडे ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई लक्ष्मण एएसआई अतर सिंह हेड कांस्टेबल लेखराज कांस्टेबल संदीप को शामिल किया गया.

टीम ने जांच करते हुए तकनीकी जांच की दिए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया. जांच करने पर पता चला कि आरोपी नजफगढ़ में रह रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए हरियाणा के महेंद्रगढ़ में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत

पूछताछ के दौरान आरोपी सचिन ने खुलासा किया कि उसने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेश प्रसारित किए. जिसमें रेंडर से इंजेक्शन की उपलब्धता प्रदर्शित की गई थी. आरोपी का मोबाइल नंबर भी भेजा गया था.

आरोपी ने 9 लोगों को ठगा

जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी ने 9 लोगों को ठगा है. उसके खिलाफ सीआर पार्क थाने में भी मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को मिली नवनीत कालरा की तीन दिन की रिमांड

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन और 59155 रुपए जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सचिन के रूप में की गई है. आरोपी हरियाणा के महेंद्रगढ़ इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार


ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी मां को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आवश्यकता थी. जिसके बाद उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक मोबाइल नंबर मिला और उस व्यक्ति से संपर्क किया गया. जिसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति के खाते में 49200 रूपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद व्यक्ति का फोन स्विच ऑफ आने लगा.

ये भी पढ़ें: रेमेडेसीवर और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले को पटना से दबोचा

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी लक्ष्य पांडे ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई लक्ष्मण एएसआई अतर सिंह हेड कांस्टेबल लेखराज कांस्टेबल संदीप को शामिल किया गया.

टीम ने जांच करते हुए तकनीकी जांच की दिए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया. जांच करने पर पता चला कि आरोपी नजफगढ़ में रह रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए हरियाणा के महेंद्रगढ़ में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत

पूछताछ के दौरान आरोपी सचिन ने खुलासा किया कि उसने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेश प्रसारित किए. जिसमें रेंडर से इंजेक्शन की उपलब्धता प्रदर्शित की गई थी. आरोपी का मोबाइल नंबर भी भेजा गया था.

आरोपी ने 9 लोगों को ठगा

जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी ने 9 लोगों को ठगा है. उसके खिलाफ सीआर पार्क थाने में भी मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को मिली नवनीत कालरा की तीन दिन की रिमांड

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.