ETV Bharat / state

JNU प्रवेश परीक्षा के लिए ABVP ने शुरू की निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग - lockdown Jnu online class

एबीवीपी प्रवेश परीक्षा की तारिख घोषित होने के बाद से ही छात्रों की सहायता के लिये कार्यक्रम चला रहा है. एबीवीपी जेएनयू अपने ऑफिशियल फेसबुक, यूट्यूब पेज और अन्य सोशल साइटों के माध्यम से इन ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दे रही है. साथ ही इन्हीं माध्यमों के जरिए छात्रों को कक्षाएं भी दी जा रही है.

abvp jnu providing online coaching classes
ABVP ने शुरू की निशुल्क कोचिंग
author img

By

Published : May 16, 2020, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) जेएनयू में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को इस लॉकडाउन में घर बैठे ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग क्लास उपलब्ध करवा रही है. एबीवीपी जेएनयू की अलग-अलग सेंटरों की इकाइयों के कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा के सिलेबस के हिसाब से छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. साथ ही उनके प्रवेश परीक्षा संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान कर रहे है.


छात्रों को उपलब्ध कराए जा रहे ऑनलाइन नोट्स

एबीवीपी ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया के लिये एक समिति गठित की है. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को भिन्न-भिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी के अंतर्गत कार्यकर्ता लाइव वीडियो के माध्यम से क्लास ले रहे है और नोट्स बनाकर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ कार्यकर्त्ता छात्रों की एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित समस्याओं का समाधान कर रहे है.

छात्रों को दे रहे अलग-अलग विषय की कक्षाएं


एबीवीपी जेएनयू अपने ऑफिशियल फेसबुक, यूट्यूब पेज और अन्य सोशल साइटों के माध्यम से इन ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दे रही है. साथ ही इन्हीं माध्यमों के जरिए छात्रों को कक्षाएं भी दी जा रही है. एबीवीपी जेएनयू इकाई अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने बताया कि एबीवीपी प्रवेश परीक्षा की तारिख घोषित होने के बाद से ही छात्रों की सहायता के लिये कार्यक्रम चला रहा है. इसके अंतर्गत अभी तक भाषाई अध्ययन केंद्र के लिये विभिन्न भाषाओं की 18, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन सेंटर के लिए 16, सामाजिक विज्ञान संस्थान के लिये 15 और विज्ञान के अलग-अलग कोर्स के लिये 20 से ज्यादा क्लास परिषद् के कार्यकर्ता दे चुके हैं.

विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए की जा रही मदद


एबीवीपी जेएनयू इकाई मंत्री गोविंद दांगी ने बताया कि परीक्षा की तारीख घोषित होने के साथ ही देशभर के अलग-अलग राज्यों से छात्रों ने हमे संपर्क किया और अनुरोध किया कि जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए एबीवीपी मदद करे. जिसके बाद हम डिजिटल माध्यमों से उन छात्रों की मदद कर रहे हैं. साथ ही उनके जो भी सवाल हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर आ रहे हैं. उनके समाधान के लिए भी हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं.

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) जेएनयू में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को इस लॉकडाउन में घर बैठे ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग क्लास उपलब्ध करवा रही है. एबीवीपी जेएनयू की अलग-अलग सेंटरों की इकाइयों के कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा के सिलेबस के हिसाब से छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. साथ ही उनके प्रवेश परीक्षा संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान कर रहे है.


छात्रों को उपलब्ध कराए जा रहे ऑनलाइन नोट्स

एबीवीपी ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया के लिये एक समिति गठित की है. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को भिन्न-भिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी के अंतर्गत कार्यकर्ता लाइव वीडियो के माध्यम से क्लास ले रहे है और नोट्स बनाकर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ कार्यकर्त्ता छात्रों की एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित समस्याओं का समाधान कर रहे है.

छात्रों को दे रहे अलग-अलग विषय की कक्षाएं


एबीवीपी जेएनयू अपने ऑफिशियल फेसबुक, यूट्यूब पेज और अन्य सोशल साइटों के माध्यम से इन ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दे रही है. साथ ही इन्हीं माध्यमों के जरिए छात्रों को कक्षाएं भी दी जा रही है. एबीवीपी जेएनयू इकाई अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने बताया कि एबीवीपी प्रवेश परीक्षा की तारिख घोषित होने के बाद से ही छात्रों की सहायता के लिये कार्यक्रम चला रहा है. इसके अंतर्गत अभी तक भाषाई अध्ययन केंद्र के लिये विभिन्न भाषाओं की 18, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन सेंटर के लिए 16, सामाजिक विज्ञान संस्थान के लिये 15 और विज्ञान के अलग-अलग कोर्स के लिये 20 से ज्यादा क्लास परिषद् के कार्यकर्ता दे चुके हैं.

विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए की जा रही मदद


एबीवीपी जेएनयू इकाई मंत्री गोविंद दांगी ने बताया कि परीक्षा की तारीख घोषित होने के साथ ही देशभर के अलग-अलग राज्यों से छात्रों ने हमे संपर्क किया और अनुरोध किया कि जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए एबीवीपी मदद करे. जिसके बाद हम डिजिटल माध्यमों से उन छात्रों की मदद कर रहे हैं. साथ ही उनके जो भी सवाल हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर आ रहे हैं. उनके समाधान के लिए भी हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.