नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 की शुरुआत हो गई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू में बढ़ती हॉस्टल की समस्या को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
एबीवीपी ने डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया और हॉस्टल की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
हॉस्टल की समस्या के लिए धरना
जेएनयू इकाई के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में हॉस्टल की परेशानी को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन टस से मस नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि इस बार जब तक प्रशासन कोई निर्णायक मुकाम पर नहीं पहुंच जाता है तब तक एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रशासन को चैन से नहीं बैठने देंगे.
हॉस्टल लिस्ट जारी करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे मनीष जांगिड़ ने प्रशासन से जल्द ही हॉस्टल लिस्ट जारी करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हॉस्टल की लिस्ट जारी नहीं होती है तब तक छात्रों के रहने के लिए प्रशासन को कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी वरना प्रशासन के खिलाफ यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा.