नई दिल्ली: दिल्ली के मैदानगढ़ी में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन साइट पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यहां सड़क धंस गई, जिसकी लंबाई 25 से 30 फीट और गहराई करीब 50 फीट है. इस दौरान निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन दब गई. हालांकि राहत की बात यह है कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था. घटना शनिवार तड़के 4 बजे के आसपास हुई.
सड़क धंसने के कारण मैदानगढ़ी से साकेत जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है और मौके पर मेट्रो के कर्मचारी सड़क को ठीक करने मे जुट गए हैं. बता दें, मैदानगढ़ी मेट्रो स्टेशन का निर्माण अंडर ग्राउंड किया जा रहा है और यहां पिछले एक साल से निर्माण कार्य चल रहा है. स्थानीय आरडब्ल्यूए के प्रधान, महावीर प्रधान ने बताया कि तीन चार दिन से सड़क में जगह-जगह दरार आ गई थी, लेकिन मेट्रो निर्माण कराने वाली कंपनी ने इसपर ध्यान नहीं दिया, जिससे यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा दिन में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें- पटपड़गंज रोड का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंसा, आप विधायक ने दिल्ली पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
फिलहाल मौके पर मेट्रो के कर्मचारी लगे हुए हैं और रास्ते को खाली कराया जा रहा है. साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है. वहीं घटना के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान भी पहुंच चुके हैं. इससे पहले मई महीने में ही पटपड़गंज रोड का एक हिस्सा धंस गया था, जिसके बाद लोगों ने दिल्ली की सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे. वहीं इसके लिए आप विधायक ने दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था.
यह भी पढ़ें- Underwater Metro: भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो का काम प्रगति पर, 2023 में इतिहास रचेगा कोलकाता!