नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में छतरपुर से आम आदमी पार्टी विधायक करतार सिंह तंवर ने जीत के बाद क्षेत्र में धन्यवाद समारोह का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को JVTS गार्डन में एक धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान विनोद त्यागी ने की. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधायक करतार सिंह तंवर मौजूद रहे.
'ये कार्यकर्ताओं की जीत है'
इस मौके पर करतार सिंह तंवर ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरी जीत आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है. उन्होंने कहा ये जीत कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से ही संभव हुई है. साथ ही उन्होंने कहा इस कार्यकाल में अपने क्षेत्र में सभी विकास कार्यों को कराने की प्रार्थमिकता रहेगी.