नई दिल्ली: दिल्ली के शेख सराय रेड लाइट के पास गुरुवार की देर शाम एक चलती कार में अचानक आग(Sudden fire in moving car) लग गई. भीषण आग में जलकर पूरी गाड़ी चंद ही मिनटों में ही खाक हो गई. आग लगने की वजह से शेख सराय से चिराग दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क पर जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दिल्ली के बीआरटी रोड पर गुरुवार को एक चलती कार की सीएनजी किट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. गाड़ी में पीछे की तरफ आग लगी देख पीछे चल रहे एक व्यक्ति ने कार चालक को इसकी जानकारी दी. कार चालक ने तुरंत गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. थोड़ी ही देर में गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें : रोहिणी सेक्टर 16 में मकान के ऊपरी मंजिल पर लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार कार दिल्ली के शेख सराय से द्वारका की तरफ जा रही थी. गाड़ी सेख सराय के पास पहुंची ही थी कि उसमें आग लग गई. थोड़ी ही देर में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. घटना के 15 - 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप