नई दिल्लीः दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित संस्कृति स्कूल में गैस लीकेज की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि यहां के एसी प्लांट में गैस लीक होने की सूचना लगभग 4:00 बजे के आसपास फायर कंट्रोल रूम को मिली थी. मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया था.
उन्होंने बताया कि मौके पर एक मजदूर अचेतावस्था में मिला, जो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंडरग्राउंड चेंबर में काम कर रहा था. उसे फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मजदूर से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल ज्यादा नुकसान की जानकारी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक स्विमिंग पूल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंडरग्राउंड चेंबर में मेंटेनेंस का काम चल रहा था. उसके अंदर रंगाई के लिए एक मजदूर अंदर गया और थिनर की वजह से वह अचानक बेहोश होने लगा तो उसने शोर मचाया. फिर उसे निकालने के लिए दूसरा मजदूर भी अंदर गया. वह भी थिनर से निकलने वाले गैस की चपेट में आ गया और उसने भी शोर मचा दी. फिर वहां से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर की टीम ने रेस्क्यू करके अंदर फंसे मजदूर को सकुशल बाहर निकालकर नजदीक के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.