नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सतबड़ी की मुख्य सड़क के पास सफाई की व्यवस्था बदहाल है. नगर निगम के सफाईकर्मी सफाई के प्रति आज भी उदासीन बने हुए हैं. जिसके चलते छत्तरपुर की मुख्य सड़क पर आज भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है. आम लोगों के साथ कई महीनों से एमसीडी के कर्मचारी भी यहीं कूड़ा फेंक रहे हैं जिसके कारण यहां कूड़े का विशाल ढेर लग गया है.
यह भी पढ़ें- पत्रकारों को उनके दफ्तर में जल्द लगेगा टीका, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
गंदगी से बढ़ा बीमारियों का खतरा
छत्तरपुर की इस मुख्य सड़क पर कूड़े ने आधी रोड घेर ली ही जिसके चलते ये सड़क संकरी हो गई है. इस कारण राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो रही हैं. इस मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक होनें के कारण यहां दुर्गघटनाओं की संभावनाएं बनी हुई हैं. साथ ही यहां फैली गंदगी के कारण गंदी बदबू के साथ बीमारियों का खतरा भी बना हुआ.