नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक ट्रक और एक ऑटो भी बरामद किया है. आरोपित व्यक्तियों की पहचान वसीम निवासी चंदन होला छतरपुर दिल्ली और शकील निवासी जहांगीराबाद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है. यह लोग बिहार से ट्रक के जरिए गांजे को लेकर आते थे और दिल्ली एनसीआर इलाके में सप्लाई करते थे.
अवैध गांजे की बड़ी खेप बरामद: दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 10 मार्च को दोपहर 3:00 बजे गरुड़ा पेट्रोलिंग टीम जिसमें हेड कांस्टेबल हरीश, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार और ग्रेटर कैलाश थाने के एसआई विनोद, हेड कांस्टेबल विपिन, कॉन्स्टेबल जितेंद्र बीआरटी रोड पर एक पैकेट पर चेकिंग कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने देखा कि एक ऑटो चालक पुलिस कर्मचारियों को देखकर अचानक रुक गया और यू-टर्न लेने की कोशिश की. शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह मौके से भागने की कोशिश की. सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया.
बाद में चालक की पहचान वसीम के रूप में हुई. तलाशी लेने पर 4 बोरों में कुल 79 किलो गांजा बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर आरोपी शकील को बुलंदशहर यूपी से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत ग्रेटर क्लास थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी वसीम ने खुलासा किया कि आरोपी शकील ने उसे 79 किलो गांजा द्वारका पहुंचाने के लिए दिया था. आरोपी को इसके बदले 30 से 40 हजार रुपए प्रति खेप दी जाती थी. इसके अलावा आरोपी शकील ने खुलासा किया कि वह एक माल कंटेनर ट्रक पर काम करता है और वह गाजियाबाद से गुवाहाटी असम और इसके विपरीत गाजियाबाद से मिक्स माल के लिए यात्रा करता था.
ये भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने की शिकायत पर पहुंची पुलिस, आरोपियों ने किया पथराव
आरोपी ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार अशफाक ने यूपी के सहवाग से मिलवाया. इसके बाद सहवाग ने उसे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के बबलू से मिलवाया. बबलू गांजे को स्कूटी पर लाकर आरोपी शकील को दिल्ली बॉर्डर पर ले जाने के लिए वसीम को सप्लाई करता था. आरोपी शकील ने गाजा गाजियाबाद के लाल कुआं के पास वसीम को सुबह दे दिया था. बहरहाल, इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है, जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Police: मुंडका में कनपटी पर पिस्टल सटाकर कांग्रेस नेता के भाई की लूट ली कार