ETV Bharat / state

फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने के आरोप में 5 गिरफ्तार - मालवीय नगर फर्जी कोविड रिपोर्ट

मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने पांच ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो कोविड की टेस्टिंग के नाम पर लोगों की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रहे थे और लोगों सौंप देते थे.

ake covid report in delhi
मालवीय नगर फर्जी कोरोना रिपोर्ट
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 11:40 AM IST

नई दिल्लीः बढ़ते कोरोना संक्रमण से दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो आपदा में अवसर तलाश रहे हैं. दरअसल मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने पांच ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो कोविड की टेस्टिंग के नाम पर लोगों की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु शर्मा, प्रज्ञानंद, डॉ. मनीष कुमार सिंह, सतेंदर और निखिल के रूप में हुई है. पांचों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.

बता दें कि इन मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम को पीसीआर कॉल के माध्यम से शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि अरविंदो कॉलेज मालवीय नगर स्थित एक लैब पर कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार की जाती है. सूचना मिलते ही तुरंत मालवीय नगर थाने के एसएचओ युद्धवीर बढ़ाना ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उक्त पते पर छापेमारी की.

यह भी पढ़ेंः-उत्तराखंड में तैयार हो रही थी नकली रेमेडेसीवर, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मारा छापा

जांच करने पर पता चला आरोपी हिमांशु और प्रज्ञानंद लैब टेक्नीशियन है, जो घरों से सैंपल इकट्ठा करते थे और बाद में उक्त सैंपल को लैब रिपोर्ट्स में एंट्री किए बिना ही डॉक्टर मनीष एप्लीकेशन साइंटिस्ट को सौंप देते थे. डॉ. मनीष अपने सहयोगियों सत्येंद्र और निखिल की मदद से टेलीफोन पर हिमांशु और प्रज्ञानंद को रिपोर्ट भेजते थे.

इसके बाद वह लैब के लेटर पैड पर रिपोर्ट तैयार करते थे. फिलहाल पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विभिन्न धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्लीः बढ़ते कोरोना संक्रमण से दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो आपदा में अवसर तलाश रहे हैं. दरअसल मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने पांच ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो कोविड की टेस्टिंग के नाम पर लोगों की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु शर्मा, प्रज्ञानंद, डॉ. मनीष कुमार सिंह, सतेंदर और निखिल के रूप में हुई है. पांचों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.

बता दें कि इन मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम को पीसीआर कॉल के माध्यम से शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि अरविंदो कॉलेज मालवीय नगर स्थित एक लैब पर कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार की जाती है. सूचना मिलते ही तुरंत मालवीय नगर थाने के एसएचओ युद्धवीर बढ़ाना ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उक्त पते पर छापेमारी की.

यह भी पढ़ेंः-उत्तराखंड में तैयार हो रही थी नकली रेमेडेसीवर, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मारा छापा

जांच करने पर पता चला आरोपी हिमांशु और प्रज्ञानंद लैब टेक्नीशियन है, जो घरों से सैंपल इकट्ठा करते थे और बाद में उक्त सैंपल को लैब रिपोर्ट्स में एंट्री किए बिना ही डॉक्टर मनीष एप्लीकेशन साइंटिस्ट को सौंप देते थे. डॉ. मनीष अपने सहयोगियों सत्येंद्र और निखिल की मदद से टेलीफोन पर हिमांशु और प्रज्ञानंद को रिपोर्ट भेजते थे.

इसके बाद वह लैब के लेटर पैड पर रिपोर्ट तैयार करते थे. फिलहाल पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विभिन्न धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.