ETV Bharat / state

लूटपाट और छीनाझपटी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 बदमाश गिरफ्तार - etv bharat

सड़क जांच के दौरान पुलिस ने लूटपाट और छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से साल मामलों को सुलझाने का भी दावा किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: किशनगढ़ इलाके में पुलिस ने सड़कों पर लूटपाट और छिनैती की वारदातों को अंदाम देने वाले एक शातिर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन चार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, दो बटनदार चाकू, छीना गया मोबाइल और वारदात में उपयोग की जाने वाली दो बाइक भी जब्त की गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपी अरुण (21), नितिन (22), कपिल (19) और शाहरुख (21) की गिरफ्तारी से पुलिस ने सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

जांच के दौरान आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी देवेन्द्र आर्या ने बताया कि सड़क अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना क्षेत्रों में गहन पेट्रोलिंग और सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. इसी के तहत एसीपी ईश्वर सिंह के निरीक्षण और एसएचओ राजेश मौर्या के नेतृत्व में अभियान शुरू की गई. इसमें 21 अक्तूबर की रात इलाके के जीया सराय के पास बाहरी रिंग रोड पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई.

इसी दौरान उन्हों दो बाइकों पर सवार चार युवकों को पुलिस टीम ने आते देखा. टीम ने जब उन्हें रुकने की इशारा किया तो वे रुकने की बजाए अपनी बाइक को वापस मोड़ कर रफ्तार बढ़ा भागने लगे, पर वहां तैनात सतर्क पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए उन्हें घेर दबोच लिया. जांच करने पर उनके पास से हथियार बरामद हुए. चारों सुनसान सड़क पर लूटपाट की नियत से निकलते थे.

नई दिल्ली: किशनगढ़ इलाके में पुलिस ने सड़कों पर लूटपाट और छिनैती की वारदातों को अंदाम देने वाले एक शातिर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन चार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, दो बटनदार चाकू, छीना गया मोबाइल और वारदात में उपयोग की जाने वाली दो बाइक भी जब्त की गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपी अरुण (21), नितिन (22), कपिल (19) और शाहरुख (21) की गिरफ्तारी से पुलिस ने सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

जांच के दौरान आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी देवेन्द्र आर्या ने बताया कि सड़क अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना क्षेत्रों में गहन पेट्रोलिंग और सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. इसी के तहत एसीपी ईश्वर सिंह के निरीक्षण और एसएचओ राजेश मौर्या के नेतृत्व में अभियान शुरू की गई. इसमें 21 अक्तूबर की रात इलाके के जीया सराय के पास बाहरी रिंग रोड पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई.

इसी दौरान उन्हों दो बाइकों पर सवार चार युवकों को पुलिस टीम ने आते देखा. टीम ने जब उन्हें रुकने की इशारा किया तो वे रुकने की बजाए अपनी बाइक को वापस मोड़ कर रफ्तार बढ़ा भागने लगे, पर वहां तैनात सतर्क पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए उन्हें घेर दबोच लिया. जांच करने पर उनके पास से हथियार बरामद हुए. चारों सुनसान सड़क पर लूटपाट की नियत से निकलते थे.

Intro:किशनगढ़ इलाके में पुलिस ने सड़को पर लूटपाट और छिनैती की वारदातों को अंदाम देने वाले एक शातिर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।



Body:गिरफ्तार किए गए अरुण (21), नितिन (22), कपिल (19) और शाहरुख (21) नामक इन चार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, दो बटनदार चाकू, छीना गया मोबाइल और वारदात में उपयोग की जाने वाली दो बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है।


Conclusion:डीसीपी देवेन्द्र आर्या ने बताया कि सड़क अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना क्षेत्रों में गहन पेट्रोलिंग और सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। इसी के तहत एसीपी ईश्वर सिंह के निरीक्षण और एसएचओ राजेश मौर्या के नेतृत्व में अभियान शुरू की गई। इसमें 21 अक्तूबर की रात इलाके के जीया सराय के पास बाहरी रिंग रोड पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान उन्हों दो बाइकों पर सवार चार युवकों को पुलिस टीम ने आते देखा। टीम ने जब उन्हें रुकने की इशारा किया तो वे रुकने की बजाए अपनी बाइक को वापस मोड़ कर रफ्तार बढ़ा भागने लगे। पर वहां तैनात सतर्क पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए उन्हें घेर दबोच लिया। जांच करने पर उनके पास से हथियार बरामद हुए। चारो सुनसान सड़क पर लूटपाट की नीयत से निकलते थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.