ETV Bharat / state

बागपत सड़क हादसा: एक ही बिल्डिंग के तीन फ्लोर पर छाया मौत का मातम

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:19 PM IST

बागपत की सड़क पर हुए रोड एक्सीडेंट के कारण एक ही बिल्डिंग की तीन मंजिलों पर मौत का मातम छा गया.

Mourning of shadow death after Baghpat road accident
बागपत सड़क हादसा के बाद छाया मौत का मातम

नई दिल्ली: बागपत की सड़क पर हुए रोड एक्सीडेंट का मातम दिल्ली तक फैला हुआ है. एक ही बिल्डिंग की तीन मंजिलों पर मौत की आहट है, क्योंकि हर घर ने अपना एक कमाने वाला खोया है. बिल्डिंग की पहली और तीसरी मंजिल पर दो सगे भाई रहते थे, इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई है.

बागपत सड़क हादसा के बाद छाया मौत का मातम

परिजनों के मुताबिक, पांच दोस्त कार से बागपत गए थे, जहां उनके बचपन के दोस्त के रिश्तेदार की शादी थी. दोस्तों का नाम नरेश, कपिल, धर्मेंद्र, प्रमोद और नरेश सैनी है, जिसमें से सिर्फ नरेश की ही जान बची है.

प्रमोद की साली ने बताया कि वह महरौली स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहते थे, जबकि पहली और तीसरी मंजिल पर कपिल और धर्मेंद्र दोनों सगे भाई रहते थे. बाकी दोस्त मदनगीर इलाके स्थित डीडीए फ्लैट्स में रहते थे.

उन्होंने बताया कि घटना से कुछ देर पहले प्रमोद की अपने बच्चों से के साथ बात हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह थोड़ी देर में ही वापस आ रहे हैं और वह खाना तैयार रखें. हालांकि यह कहने के बाद अगली सूचना उनकी मौत की आयी. प्रमोद के परिवार में उनके अलावा पत्नी, दो बच्चे और उनके मां बाप हैं.

नई दिल्ली: बागपत की सड़क पर हुए रोड एक्सीडेंट का मातम दिल्ली तक फैला हुआ है. एक ही बिल्डिंग की तीन मंजिलों पर मौत की आहट है, क्योंकि हर घर ने अपना एक कमाने वाला खोया है. बिल्डिंग की पहली और तीसरी मंजिल पर दो सगे भाई रहते थे, इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई है.

बागपत सड़क हादसा के बाद छाया मौत का मातम

परिजनों के मुताबिक, पांच दोस्त कार से बागपत गए थे, जहां उनके बचपन के दोस्त के रिश्तेदार की शादी थी. दोस्तों का नाम नरेश, कपिल, धर्मेंद्र, प्रमोद और नरेश सैनी है, जिसमें से सिर्फ नरेश की ही जान बची है.

प्रमोद की साली ने बताया कि वह महरौली स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहते थे, जबकि पहली और तीसरी मंजिल पर कपिल और धर्मेंद्र दोनों सगे भाई रहते थे. बाकी दोस्त मदनगीर इलाके स्थित डीडीए फ्लैट्स में रहते थे.

उन्होंने बताया कि घटना से कुछ देर पहले प्रमोद की अपने बच्चों से के साथ बात हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह थोड़ी देर में ही वापस आ रहे हैं और वह खाना तैयार रखें. हालांकि यह कहने के बाद अगली सूचना उनकी मौत की आयी. प्रमोद के परिवार में उनके अलावा पत्नी, दो बच्चे और उनके मां बाप हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.