नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ग्रेटर कैलाश-1 थाने का है. जहा साउथ दिल्ली की सांवल नगर में रहने वाली एक लड़की बीना के खाते से लगभग ₹25000 साइबर क्राइम के जरिए निकाल लिए गए.
पीड़िता पढ़ाई भी करती है
पीड़िता एमबीए की पढ़ाई के साथ-साथ एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर पार्ट टाइम जॉब भी करती है. उसके खाते में ₹24950 थे और वो अपने पेटीएम अकाउंट को बैंक से लिंक चाह रही थी और पीड़िता ने गूगल पर जाकर पेटीएम ऑफिस का एड्रेस ढूंढा. जहां पर एड्रेस के साथ साथ एक मोबाइल नंबर मिला 9330079040.
ऐप डाउनलोड करने से अकाउंट से गायब हुए रुपये
इसके बाद पीड़िता ने उस नंबर पर कॉल की और उसने बताया कि उसे अपने पेटीएम अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक करना है और इसके बाद वहां से उसे बताया गया कि वो अपने मोबाइल फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करें और इसके बाद अकाउंट लिंक कर ट्रांजेक्शन करें. जैसे ही महिला ने उस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया. उसके अकाउंट से ₹24950 कट गए.
बॉस के फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड किया
साथ ही पीड़िता ने अपने बॉस से भी इजाजत लेकर उनका मोबाइल फोन लिया और एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया और इसके बाद उसकी बॉस के अकाउंट से भी करीब ₹71000 कट गए. इसके बाद शिकायत लेकर पीड़िता अपने बैंक के होम ब्रांच में गई. हालांकि बैंक की तरफ से उसे कोई भी मदद नहीं की गई.
आखिरकार थक हार कर पीड़िता बीना ग्रेटर कैलाश-1 में पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उसके अकाउंट से धोखाधड़ी की गई है. साथ ही पीड़िता ने बताया कि वो उस एड्रेस पर गई, लेकिन वहां पर उसे कुछ भी दिखाई नहीं दिया.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामला साइबर अपराध का है. इस मामले से साफ जाहिर होता है कि दिल्ली में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं और आम लोगों को जागरूक होना बेहद जरूरी हो गया है.