नई दिल्लीः श्रम कानूनों में हुए बदलाव के विरोध में यमुनापार संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के नेतृत्व में श्रमिकों ने बंद का आह्वान किया और झिलमिल और पटपड़गंज इलाके में रैली निकली. इनकी मांग है कि श्रम कानूनों में हुए बदलावों को वापस लिया जाए. वहीं बंद का झिलमिल इंडस्ट्रीयल एरिया और पटपड़गंज इलाके में खासा असर देखने को मिला.
'किसान आंदोलन को समर्थन'
आंदोलन से जुड़े समाजवादी कर्मचारी यूनियन के प्रमुख श्याम सुंदर यादव ने कहा कि श्रम कानूनों में बदलाव कर सरकार ने उनके साथ छल किया है. जब तक सरकार इन बदलावों को वापस नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी और मिड डे मील कार्यकर्ताओं को कर्मचारी माने जाने की मांग भी की है.