नई दिल्ली : शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सफेद जोगी बस्ती में रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया कि घरेलू की वजह से महिला ने जान दी है.
बताया जा रहा है कि महिला का पति से अक्सर झगड़ा हुआ करता था. बीती रात भी महिला और उसके पति के बीच में झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद पति कहीं चला गया इस बीच महिला ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
महिला को दो साल और पांच साल के बच्चे हैं. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो महिला का शव पंखे से लटक रहा था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. महिला मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले की रहने वाली थी.
मासूम बच्चों को रोता छोड़ महिला ने दे दी जान - delhi crime news
महिला को दो साल और पांच साल के बच्चे हैं. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो महिला का शव पंखे से लटक रहा था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. महिला मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले की रहने वाली थी.
नई दिल्ली : शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सफेद जोगी बस्ती में रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया कि घरेलू की वजह से महिला ने जान दी है.
बताया जा रहा है कि महिला का पति से अक्सर झगड़ा हुआ करता था. बीती रात भी महिला और उसके पति के बीच में झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद पति कहीं चला गया इस बीच महिला ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
महिला को दो साल और पांच साल के बच्चे हैं. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो महिला का शव पंखे से लटक रहा था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. महिला मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले की रहने वाली थी.