ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए अस्पताल के चक्कर काटने को मजबूर है महिला - delhi latest news

कादी विहार की रहने वाली मीना बढ़ी उम्र और दिव्यांग होने के कारण बहुत परेशानियां झेल रही हैं. उन्होंने सरकारी दिव्यांग सहायता के लिए आवेदन के लिए उन्हें दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने का निर्देश मिला था. इसके लिए नजदीकी अस्पताल के 2 बार अस्पताल के चक्कर काटने के बाद भी उनका दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया.

Disability Certificates
दिव्यांग सर्टिफिकेट
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: कादी विहार की रहने वाली एक दिव्यांग महिला ने सरकार से दिव्यांगों को गुजारे के लिए दी जाने वाली मदद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस आवेदन पर उन्हें अपने नजदीकी अस्पताल जाकर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने का निर्देश मिला. जिसके बाद से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उसको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

दिव्यांग महिला ने लगाई मदद की गुहार

यूं तो हर सरकार सत्ता में आने से पहले समाज के जिस अंतिम व्यक्ति की दुहाई देती है, सत्ता में आने के बाद उस अंतिम व्यक्ति का क्या होता है. अगर आप इसका जीता जागता उदाहरण देखना चाहते हैं तो आपको कादी विहार के मीना की बात जरूर सुननी चाहिए.

woman facing problem to get Disability Certificates due to hospital Negligence in kadi vihar Delhi
आवेदन दस्तावेज



अस्पतालों के चक्कर काट रही है दिव्यांग महिला

कादी विहार की रहने वाली मीना बढ़ी उम्र और दिव्यांग होने के कारण बहुत परेशानियां झेल रही हैं. मीना निराश्रित भी हैं और इसके साथ-साथ इनके पास अपना कोई व्यवस्थित रोजगार भी नहीं है. इसकी वजह से मीना रोज कोई काम करती है, तो रात को खाना खा पाती है, नहीं तो बिना कमाई के खाली पेट सो जाती हैं. मीना को एक रोज पता चला है कि सरकार दिव्यांग लोगों को मासिक तौर पर पैसे देती है, तो उन्होंने उसके लिए आवेदन किया.

woman facing problem to get Disability Certificates due to hospital Negligence in kadi vihar Delhi
दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए किया आवेदन

उस आवेदन पर उन्हें अपने नजदीकी अस्पताल जाकर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने का निर्देश मिला. महिला किसी तरह अस्पताल पहुंची, तो वहां अस्पताल कर्मियों ने पर्ची देखते ही 15 दिन बाद आने बोल दिया.



अस्पताल बना रहा है इंटरनेट का बहाना

अस्पताल से मीना ने पहले दिन जाने की बात को लेकर वजह पूछी गई, तो उनका जवाब था कि उस दिन अस्पताल का इंटरनेट खराब था. अब वो उसका आवेदन ही नहीं मिलने का बहाना कर रहे हैं. दिव्यांग महिला सर्टिफिकेट के लिए अस्पताल के दो चक्कर लगा चुकी है, लेकिन अब उसका सर्टिफिकेट कब कहां और कैसे बनेगा इसका कोई सरकारी जवाब नहीं है.

नई दिल्ली: कादी विहार की रहने वाली एक दिव्यांग महिला ने सरकार से दिव्यांगों को गुजारे के लिए दी जाने वाली मदद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस आवेदन पर उन्हें अपने नजदीकी अस्पताल जाकर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने का निर्देश मिला. जिसके बाद से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उसको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

दिव्यांग महिला ने लगाई मदद की गुहार

यूं तो हर सरकार सत्ता में आने से पहले समाज के जिस अंतिम व्यक्ति की दुहाई देती है, सत्ता में आने के बाद उस अंतिम व्यक्ति का क्या होता है. अगर आप इसका जीता जागता उदाहरण देखना चाहते हैं तो आपको कादी विहार के मीना की बात जरूर सुननी चाहिए.

woman facing problem to get Disability Certificates due to hospital Negligence in kadi vihar Delhi
आवेदन दस्तावेज



अस्पतालों के चक्कर काट रही है दिव्यांग महिला

कादी विहार की रहने वाली मीना बढ़ी उम्र और दिव्यांग होने के कारण बहुत परेशानियां झेल रही हैं. मीना निराश्रित भी हैं और इसके साथ-साथ इनके पास अपना कोई व्यवस्थित रोजगार भी नहीं है. इसकी वजह से मीना रोज कोई काम करती है, तो रात को खाना खा पाती है, नहीं तो बिना कमाई के खाली पेट सो जाती हैं. मीना को एक रोज पता चला है कि सरकार दिव्यांग लोगों को मासिक तौर पर पैसे देती है, तो उन्होंने उसके लिए आवेदन किया.

woman facing problem to get Disability Certificates due to hospital Negligence in kadi vihar Delhi
दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए किया आवेदन

उस आवेदन पर उन्हें अपने नजदीकी अस्पताल जाकर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने का निर्देश मिला. महिला किसी तरह अस्पताल पहुंची, तो वहां अस्पताल कर्मियों ने पर्ची देखते ही 15 दिन बाद आने बोल दिया.



अस्पताल बना रहा है इंटरनेट का बहाना

अस्पताल से मीना ने पहले दिन जाने की बात को लेकर वजह पूछी गई, तो उनका जवाब था कि उस दिन अस्पताल का इंटरनेट खराब था. अब वो उसका आवेदन ही नहीं मिलने का बहाना कर रहे हैं. दिव्यांग महिला सर्टिफिकेट के लिए अस्पताल के दो चक्कर लगा चुकी है, लेकिन अब उसका सर्टिफिकेट कब कहां और कैसे बनेगा इसका कोई सरकारी जवाब नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.