नई दिल्लीः वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हुई काउंसलिंग के बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं. यहां गुरुवार को वैक्सीनेशन में सौ प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली.
गुरुवार को 20 लोगों ने लगवाया टीका
अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ. अजित जैन बताते हैं कि गुरुवार को अस्पताल में 20 लोगों ने टीका लगवाया. जबकि मंगलवार को टीका लगवाने वालों की संख्या दहाई में भी नहीं पहुंच पाई थी. डॉ. जैन को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा और टीका लगवाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग सामने आएंगे.
अब तक करीब डेढ़ दर्जन को हो चुका है साइड इफेक्ट
अस्पताल सूत्रों की माने तो पहले दिन के वैक्सीनेशन से लेकर अब तक करीब डेढ़ दर्जन लोगों को साइड इफेक्ट हो चुका है. पहले दिन यहां करीब एक दर्जन लोगों को कंपकंपी के साथ बुखार आया था. उसके बाद करीब 6 और लोगों को बुखार और बदन दर्द की शिकायत हुई. हालांकि अभी तक किसी को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कम वैक्सीनशन पर बोले सत्येंद्र जैन स्वैक्षिक है प्रक्रिया, नहीं डाल सकते दबाव