नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) के स्वामी दयानंद अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए दो एलईडी टीवी लगवाए गए हैं. अस्पताल का कहना है कि इसके जरिए वे तीमारदारों को कोरोना और बारिश में होने वाली अन्य जल जनित बीमारियों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक बनाएंगे.
पूर्वी दिल्ली में जीटीबी और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल होने की वजह से स्वामी दयानंद अस्पताल पर मरीजों का बोझ कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. वहीं अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके तीमारदार अभी भी कोरोना से बचाव के उपाय को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं दिख रहे हैं. जिसका नतीजा है कि अभी तक अस्पताल के 44 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके है, जिसे देखते हुए अब संस्थान ने तीमारदारों के वोटिंग एरिया में दो एलईडी टीवी लगवाया है ताकि टीवी के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा सके.
55 इंच की लगवाई एलईडी
अस्प्ताल की एमएस डॉ. रजनी खेडवाल बताती हैं कि एक टीवी को आईसीयू के वेटिंग एरिया में तो दूसरे को प्रसूति विभाग के ओपीडी में लगवाया गया है. इस पर कोरोना से बचाव के उपाय के साथ ही जल जनीत बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही इसमें नगर निगम किस तरह से कार्य कर रहा है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी. उन्हें उम्मीद है कि इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी.