ETV Bharat / state

15 अगस्त को पुरानी दिल्ली और शाहदरा स्टेशन के बीच नहीं चलेंगी रेलगाड़ियां, जानें कारण - Old Delhi

15 अगस्त को सुबह 6.45 बजे से 8.30 बजे तक दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) और दिल्ली शाहदरा स्टेशन के बीच रेल यातायात अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा. इसमें कुछ रेलगाड़ियां निरस्त तो कुछ के मार्ग परविर्तित किए गए हैं.

पुरानी दिल्ली और शाहदरा स्टेशन के बीच नहीं चलेंगी रेलगाड़ियां, etv bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के लिए अब गिनती के दिन बचे हैं. यहां बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई और सौंदर्य तक के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच, क्या आप जानते हैं कि इस दिन पुरानी दिल्ली और शाहदरा के बीच एक तय समय के लिए रेलगाड़ियां नहीं चलाई जाएगीं.


रेल यातायात प्रभावित रहेगा
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे. यहां प्रधानमंत्री के अलावा हजारों की संख्या में छोटे बच्चे और लोग होंगे. कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और इसी क्रम में यहां रेल यातायात भी प्रभावित रहेगा. जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त को सुबह 6.45 बजे से 8.30 बजे तक दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) और दिल्ली शाहदरा स्टेशन के बीच रेल यातायात अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा. इसमें कुछ रेलगाड़ियां निरस्त तो कुछ के मार्ग परविर्तित किए गए हैं.

यह रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त

  • 64437 गाजियाबाद- दिल्ली जंक्शन (ईएमयू)
  • 64402 दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद (ईएमयू)

इन रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे

  • 15484 दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलाया जाएगा
  • 14044 दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार गढ़वाल एक्सप्रेस को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलाया जाएगा
  • 12312 कालका-हावडा मेल को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलाया जाएगा
  • 64004 सोनीपत-दिल्ली जंक्शन-साहिबाबाद ईएमयू को बरास्ता सब्जी मंडी-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जाएगा

इन रेलगाड़ियों को रोककर चलाया जाएगा

  • 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन पद्मावत एक्सप्रेस को दिल्ली शाहदरा पर रोककर चलाया जाएगा
  • 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस को साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा
  • 14042 देहरादून-दिल्ली सराय रौहिल्ला मसूरी एक्सप्रेस को साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा
  • 64111 खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू रेलगाड़ी को आवश्यकता पडने पर साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा
  • 64567 बुलंदशहर-तिलक ब्रिज ईएमयू रेलगाड़ी को आवश्यकता पड़ने पर गाजियाबाद में रोककर चलाया जाएगा
  • 64558 सहारनपुर-दिल्ली एमईएमयू को आवश्यकता पडने पर गाजियाबाद में रोककर चलाया जाएगा।
  • 74022 शामली-दिल्ली जंक्शन डीईएमयू रेलगाडी को आवश्यकता पड़ने पर लोनी (नोली) में रोककर चलाया जाएगा
  • 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस समारोह समाप्त होने तक दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी

15 अगस्त को जो गंतव्य से पहले समाप्त/प्रस्थान करेंगी

  • 54058 शामली-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर तडके 03.15 के स्थान पर प्रात: 04.30 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 51914 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर दिल्ली शाहदरा पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.


दिल्ली जंक्शन से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान करने वाली 74021 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर डीईएमयू सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और शामली स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह रेलगाड़ी शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 74024 सहारपुर-दिल्ली जंक्शन डीईएमयू रेलगाड़ी शामली रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी सहारनपुर-शामली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के लिए अब गिनती के दिन बचे हैं. यहां बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई और सौंदर्य तक के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच, क्या आप जानते हैं कि इस दिन पुरानी दिल्ली और शाहदरा के बीच एक तय समय के लिए रेलगाड़ियां नहीं चलाई जाएगीं.


रेल यातायात प्रभावित रहेगा
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे. यहां प्रधानमंत्री के अलावा हजारों की संख्या में छोटे बच्चे और लोग होंगे. कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और इसी क्रम में यहां रेल यातायात भी प्रभावित रहेगा. जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त को सुबह 6.45 बजे से 8.30 बजे तक दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) और दिल्ली शाहदरा स्टेशन के बीच रेल यातायात अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा. इसमें कुछ रेलगाड़ियां निरस्त तो कुछ के मार्ग परविर्तित किए गए हैं.

यह रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त

  • 64437 गाजियाबाद- दिल्ली जंक्शन (ईएमयू)
  • 64402 दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद (ईएमयू)

इन रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे

  • 15484 दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलाया जाएगा
  • 14044 दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार गढ़वाल एक्सप्रेस को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलाया जाएगा
  • 12312 कालका-हावडा मेल को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलाया जाएगा
  • 64004 सोनीपत-दिल्ली जंक्शन-साहिबाबाद ईएमयू को बरास्ता सब्जी मंडी-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जाएगा

इन रेलगाड़ियों को रोककर चलाया जाएगा

  • 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन पद्मावत एक्सप्रेस को दिल्ली शाहदरा पर रोककर चलाया जाएगा
  • 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस को साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा
  • 14042 देहरादून-दिल्ली सराय रौहिल्ला मसूरी एक्सप्रेस को साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा
  • 64111 खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू रेलगाड़ी को आवश्यकता पडने पर साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा
  • 64567 बुलंदशहर-तिलक ब्रिज ईएमयू रेलगाड़ी को आवश्यकता पड़ने पर गाजियाबाद में रोककर चलाया जाएगा
  • 64558 सहारनपुर-दिल्ली एमईएमयू को आवश्यकता पडने पर गाजियाबाद में रोककर चलाया जाएगा।
  • 74022 शामली-दिल्ली जंक्शन डीईएमयू रेलगाडी को आवश्यकता पड़ने पर लोनी (नोली) में रोककर चलाया जाएगा
  • 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस समारोह समाप्त होने तक दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी

15 अगस्त को जो गंतव्य से पहले समाप्त/प्रस्थान करेंगी

  • 54058 शामली-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर तडके 03.15 के स्थान पर प्रात: 04.30 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 51914 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर दिल्ली शाहदरा पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.


दिल्ली जंक्शन से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान करने वाली 74021 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर डीईएमयू सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और शामली स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह रेलगाड़ी शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 74024 सहारपुर-दिल्ली जंक्शन डीईएमयू रेलगाड़ी शामली रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी सहारनपुर-शामली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

Intro:नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त के लिए अब गिनती के दिन बचे हैं. यहां बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई और सौंदर्य तक के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच, क्या आप जानते हैं कि इस दिन पुरानी दिल्ली और शाहदरा के बीच एक तय समय के लिए रेलगाड़ियां नहीं चलाई जाएगी! Body:

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे. यहां प्रधानमंत्री के अलावा हजारों की संख्या में छोटे बच्चे और लोग होंगे. कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और इसी क्रम में यहां रेल यातायात भी प्रभावित रहेगा.

जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त को सुबह 6.45 बजे से 8.30 बजे तक दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) और दिल्ली शाहदरा स्टेशन के बीच रेल यातायात अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा. इसमें कुछ रेलगाड़ियां निरस्त तो कुछ के मार्ग परविर्तित किए गए हैं

यह रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त ...
--64437 गाजियाबाद- दिल्ली जंक्शन (ईएमयू)
--64402 दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद (ईएमयू)

इन रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे...
--15484 दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलाया जाएगा
--14044 दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार गढ़वाल एक्सप्रेस को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलाया जाएगा
--12312 कालका-हावडा मेल को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलाया जाएगा
64004 सोनीपत-दिल्ली जंक्शन-साहिबाबाद ईएमयू को बरास्ता सब्जी मंडी-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जाएगा

इन रेलगाड़ियों को रोककर चलाया जाएगा...
14207 प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन पद्मावत एक्सप्रेस को दिल्ली शाहदरा पर रोककर चलाया जाएगा
12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस को साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा
14042 देहरादून-दिल्ली सराय रौहिल्ला मसूरी एक्सप्रेस को साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा
64111 खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू रेलगाड़ी को आवश्यकता पडने पर साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा
64567 बुलंदशहर-तिलक ब्रिज ईएमयू रेलगाड़ी को आवश्यकता पड़ने पर गाजियाबाद में रोककर चलाया जाएगा
64558 सहारनपुर-दिल्ली एमईएमयू को आवश्यकता पडने पर गाजियाबाद में रोककर चलाया जाएगा।
74022 शामली-दिल्ली जंक्शन डीईएमयू रेलगाडी को आवश्यकता पड़ने पर लोनी (नोली) में रोककर चलाया जाएगा
15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस समारोह समाप्त होने तक दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी

15 अगस्त को जो गंतव्य से पहले समाप्त/प्रस्थान करेंगी ...
54058 शामली-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर तडके 03.15 के स्थान पर प्रात: 04.30 बजे प्रस्थान करेगी.
51914 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर दिल्ली शाहदरा पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
दिल्ली जंक्शन से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान करने वाली 74021 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर डीईएमयू सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और शामली स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह रेलगाड़ी शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
74024 सहारपुर-दिल्ली जंक्शन डीईएमयू रेलगाड़ी शामली रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी सहारनपुर-शामली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.