नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कोरोना काल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए अस्पताल ने एक खास रणनीति तैयार की है.
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल बताते हैं कि कोरोना के लगातार कम होते मामलों के मद्देनजर आने वाले दो महीनों में अस्पताल में गैर कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. अस्पताल को पूरी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा.
अस्पताल में और डॉक्टरों की नियुक्ति भी की जाएगी. ज्यादा से ज्यादा मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण इलाज देने के लिए डॉक्टरों और उनके साथ काम करने वाले अन्य स्टाफ को इंसेंटिव देने का भी प्रस्ताव है. अस्पताल 1 अप्रैल से इसे शुरू करना चाहता है. फिलहाल ये प्रस्ताव अस्पताल के गवर्निंग काउंसिल के पास है.
डॉ बीएल शेरवाल, डायरेक्टर, RGSS अस्पताल
डॉक्टरों को दिया जाने वाला इंसेंटिव कितना होगा और क्या इसकी वजह से अस्पताल में डॉक्टरों को अब तक दी जा रही सैलरी पर भी फर्क पड़ेगा, फिलहाल इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है. लेकिन इतना तय है कि आने वाले दिनों में भी डॉक्टरों की नियुक्तियां स्थाई नहीं होंगी. संभावना ये भी है कि नए बदलावों के तहत नियुक्ति के कॉन्ट्रैक्ट को फिलहाल पांच साल से भी कम किया जाएगा.