नई दिल्ली: शाहदरा जिले की जगतपुरी थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. वो लोग शराब तस्करी के लिए महंगी आई10 कार का इस्तेमाल करते थे ताकि किसी को शक नहीं हो.
23 पेटी शराब जब्त
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात जगतपुरी थाना पुलिस के दो कांस्टेबल सोहनपाल और प्रेमशंकर राधे पूरे इलाके में पेट्रोलिंग पर थे. इस दौरान उनकी नजर एक आई10 कार पर पड़ी. शक होने पर कार की तलाशी ली गई तो कार से 23 पेटी बियर बरामद हुआ. इसके बाद कार सवार रोहित और योगेश को गिरफ्तार कर कार और शराब जब्त कर ली गई.
महंगी कार में करते थे तस्करी
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वो विश्वास नगर इलाके में शराब बेचने के लिए जा रहे थे. तस्करों ने ये भी खुलासा किया की वो लोग शराब तस्करी के लिए महंगी आई10 कार का इस्तेमाल करते थे ताकि किसी को शक नहीं हो.