नई दिल्ली: शाहदरा जिला की एएटीएस की टीम ने एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को दिलशाद गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी की दो कार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इसके अलावा उसके पास से कई फेक नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के मुरादाबाद निवासी मोनू कुमार के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि एएटीएस की एक टीम दिलशाद गार्डन में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सीएनजी पंप के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार की जांच की गई तो मोटरसाइकिल जगतपुरी थाना क्षेत्र से चोरी की निकली. आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह इलाके का सक्रिय ऑटो लिफ्टर है. आरोपी की पहचान मोनू कुमार के तौर पर हुई है. उसकी निशानदेही पर दो अलग-अलग इलाके से चुराई गई दो लग्जरी कार भी बरामद हुई. आरोपी ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेखौफ हुए अपराधी, पुलिस थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर युवक को मारी गोली
आरोपी के खिलाफ 7 अपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं. आरोपी की गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा हुआ है. फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है पुलिस इससे पूछताछ कर इस बात का पता लग रही है कि इसके गैंग में और कौन-कौन शामिल है और इसने अब तक कितने वाहनों को चुरा कर कहां-कहां बेचा है.
शातिर चोर गिरफ्तार
करोलबाग थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे पिक पॉकेटर/चोर को गिरफ्तार किया है. जो भीड़भाड़ वाले मार्केट जैसे सदर बाजार, कश्मीरी गेट, करोल बाग और प्रसाद नगर इत्यादि में नजर बचाकर लोगों के बैग से कैश और महंगे आइटम्स चोरी कर लेता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष के रूप में हुई है. वह पहले से आधा दर्जन मामलों में शामिल रहा है. इसके पास से पुलिस टीम ने एक लाख 92 हजार कैश और दूसरे डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं. डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि 8 जनवरी को करोल बाग थाना इलाके में चोरी की एक वारदात हुई थी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह उत्तम नगर के एक ज्वेलरी शॉप में कैश कलेक्शन करने का काम करता है. वारदात वाले दिन वह करोल बाग कैश कलेक्ट करने के लिए आया था. यहां से 2.50 लाख रुपये कैश कलेक्ट करने के बाद वह वापस जा रहा था. इस दौरान अजमल खा रोड के सोम बाजार पर जब वह पहुंचा, तो किसी अनजान शख्स ने उसके बैग का चेन खोल करके पूरा कैश चोरी कर लिया.
यह भी पढ़ें- बहन के ससुराल वालों को फंसाने के लिए शख्स ने खुद पर चलवाई गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार