नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा के कृष्णा नगर और शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को देर शाम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से रोड शो किया गया. कृष्णा नगर एसडीएम ऑफिस से शुरू हुआ रोड शो शाहदरा विधानसभा में जाकर खत्म हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कृष्णा नगर के प्रत्याशी एसके बग्गा और शाहदरा विधानसभा के प्रत्याशी रामनिवास गोयल मौजूद थे.
रामनिवास गोयल से खास बातचीत
शाहदरा विधानसभा में रोड शो के दौरान ईटीवी भारत ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और शहादरा विधानसभा से AAP उम्मीदवार रामनिवास गोयल से खास बातचीत की. रामनिवास गोयल ने कहा कि दिल्ली की जनता विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव के दौरान वोट देगी.
'विकास के मुद्दे पर जनता देगी वोट'
रोड शो के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्लीनस्वीप करेगी. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का विकास किया है और क्षेत्र की जनता विकास के मुद्दे पर ही वोट देगी.
'क्षेत्र का विकास है पहली प्राथमिकता'
विधायक बनने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के सवाल पर राम निवास गोयल ने बताया कि उनकी तीन प्राथमिकताएं हैं. जिनमें सीमापुरी फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करना, गाजियाबाद बॉर्डर से आनंद विहार तक सड़क निर्माण और अपने क्षेत्र में एक बी.एड कॉलेज का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल है.
'रोड शो से कार्यकर्ताओं में बढ़ता है उत्साह'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो से जुड़े सवाल पर राम निवास गोयल ने कहा कि दिल्ली की जनता विकास के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देगी. लेकिन रोड शो कहीं ना कहीं जरूरी है, क्योंकि रोड शो से ही चुनावी माहौल बनता है और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन होता है.