नई दिल्ली: गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से शाहदरा लोनी गोल चक्कर इलाके की मेन सड़क जलमग्न हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन में रुक-रुक कर हुई बारिश से मोहल्ले की सड़कों पर पानी जमा हो गया है. इस कारण लोगों को घरों से निकलने में परेशानी होने लगी है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी कम नहीं हो पा रही है.
वाहनों की थमी रफ्तार
मेन सड़क का नजारा ऐसा है कि वाहनों की रफ्तार बुरी तरीके से रुक गई है. बरसात के पानी के चलते बंद वाहनों को गंदे पानी से ही गुजरना पड़ रहा हैं. राजधानी दिल्ली में थोड़ी ही बारिश होने से सड़कों पर किस तरह पानी भर जाता है इसका अंदाजा आप हमारी इस खबर को देख कर लगा सकते हैं यह नजारा है शाहदरा लोनी गोल चक्कर की मेन सड़क का है.
सड़क है या नदी!
इस नजारे को देखकर ये पता नहीं लगाया जा सकता की ये सड़क है ये नदी. यहां तक की अभी तक सड़कों का ये हाल ही कि लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है. बीती रात से मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली सहित यूपी के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई और किसानों की फसल को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.